पटना:महात्मा गांधी की 152वीं जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजकीय समारोह का आयोजन हुआ. राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राष्ट्रपिता को नमन किया. कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें-बापू की जयंती : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया समेत तमाम नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि
कोरोना काल में मुख्यमंत्री और राज्यपाल पहली बार किसी राजकीय समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को मानकर आगे चलना है. नई पीढ़ी तक उनके विचारों को पहुंचाना है ताकि देश और दुनिया आगे बढ़ सके. बापू द्वारा बताये गए रास्ते पर चलने से सभी लोगों के बीच आपस में प्रेम, सद्भावना और भाईचारा की भावना बनी रहेगी. नीतीश कुमार ने लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी.