बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0 में मिली राहत की उद्योगपतियों को नहीं है जानकारी, बंद पड़े हैं कई कारखानें - लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

केंद्र सरकार की ओर से दूसरे चरण के लॉकडाउन में राहत दिए जाने के बावजूद बिहार में अभी भी कई कारखाने बंद हैं. इस वजह से उद्योगपतियों का काफी नुकसान हो रहा है.

लॉकडाउन में कई कारखाने बंद
लॉकडाउन में कई कारखाने बंद

By

Published : Apr 22, 2020, 1:34 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:38 PM IST

पटना:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में दूसरे चरण का लॉकडाउन जारी है. केंद्र सरकार के निर्देश पर बीते 20 अप्रैल से कुछ रियायतें दी गई हैं. जिसमें कई उद्योगों और कारखानों को खोलने का फैसला शामिल है. बावजूद इसके पटना में कई कारखाने बंद देखे जा रहे हैं.

उद्योगपति ने दी जानकारी

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में अब भी ताला लटका हुआ नजर आ रहा है. वजह मालूम करने पर हैरान करने वाली बात सामने आई. जानकारी के मुताबिक कई उद्योगपतियों की सरकार से मिली छूट की जानकारी ही नहीं है. उद्योगपतियों का कहना है कि सरकार की ओर से उन्हें कोई सूचना या नोटिफिकेशन नहीं मिला था तो वे कारखाना कैसे खोलते?

लॉकडाउन में राहत के बावजूद कारखाने बंद

उद्योगपति ने कही ये बात
उद्योगपति मुकुल गुप्ता ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिली. जब वे पता लगाने पहुंचे तो कहा गया कि आपको पास मिल जाएगा. लेकिन, हमें इसकी सूचना सरकार द्वारा नहीं मिली है. मुकुल ने बताया कि अगर हमें पास मिल भी जाते हैं तो कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि होल्सेलर, रिटेलर और दुकानें बंद हैं. ऐसे में वे प्रोडक्ट्स बनाकर भी क्या करेंगे?

Last Updated : May 24, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details