बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर बढ़ाई जाएगी सुविधा, ड्रॉपिंग और पिकअप प्वाइंट का होगा विस्तार

पटना एयरपोर्ट से रोज 44 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. 8-10 हजार यात्री रोज सफर करते हैं, लेकिन यहां यात्रियों के लिए सुविधाओं का आभाव है. एयरपोर्ट अथॉरिटी अब जनसुविधाएं बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है.

patna airport
पटना एयरपोर्ट

By

Published : Jan 4, 2021, 10:37 PM IST

पटना: राजधानी के एयरपोर्ट से लगातार विमानों का परिचालन देश के विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है. वर्तमान में 44 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. अमूमन 8 से 10 हजार यात्री प्रतिदिन सफर कर रहे हैं. लेकिन एयरपोर्ट पर सुविधाओं का अभाव है.

पटना से बाहर से आए यात्रियों को एयरपोर्ट पर काफी परेशानी उठानी पड़ती है. एयरपोर्ट पर जनसुविधा को लेकर पिछले दिनों ईटीबी भारत पर खबर दिखाया गया था. खबर का असर भी दिखा है. एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं.

देखें रिपोर्ट

मैनुअल आईडी कार्ड चेकिंग होगी शुरू
अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जनसुविधा बढ़ाने को लेकर एक कमेटी बनाई है. कमेटी जनसुविधा को लेकर रिपोर्ट दे रही है और एयरपोर्ट अथॉरिटी उसपर अमल भी कर रही है. प्रवेश द्वार पर इलेक्ट्रॉनिक मशीन से आईडी कार्ड चेक किए जा रहे हैं, जिससे प्रवेश द्वार पर काफी भीड़ लगती है. कमेटी की रिपोर्ट पर अमल करते हुए 15 जनवरी से मैनुअल आईडी कार्ड चेकिंग शुरू होगी.

पटना एयरपोर्ट

बढ़ेगी यात्रियों के बैठने की जगह
कमेटी ने बाहरी परिसर में वाशरूम बनाने और पिकअप और ड्रॉपिंग प्वाइंट को बढ़ाने की सिफारिश की है. इसके साथ ही बाहरी परिसर में यात्रियों के बैठने की जगह बढ़ाने की सिफारिश भी की गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी इसको लेकर काम भी शुरू कर रही है और इस महीने के अंत तक बाहरी परिसर में काम शुरू होगा.

"हमारा प्रयास है कि पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्रियों को असुविधा न हो. इसके लिए हमने काम शुरू कर दिया है."-भूपेश चंद्र नेगी, एयरपोर्ट निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details