पटना: राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कोविड वार्ड शुरू किया गया है, लेकिन अभी तक यहां सुविधाओं का घोर अभाव है. वेंटिलेटर की सुविधा अब तक यहां बहाल नहीं की जा सकी है. ईटीवी भारत के माध्यम से खबर प्रसारित करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में संज्ञान लिया है.
ETV भारत की खबर पर स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान, PMCH में वेंटिलेटर की सुविधाएं होगी बहाल
पीएमसीएच में वेंटिलेटर की सुविधा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द ही वहां तमाम तरह की सुविधाएं बहाल की जाएं.
patna
पीएमसीएच में जल्द बहाल होगी वेंटीलेटर की सुविधा
राजधानी पटना के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल पीएमसीएच में दो दर्जन से ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वार्ड का दौरा भी किया था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बावजूद वार्ड में वेंटिलेटर की सुविधा बहाल नहीं की गई. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित किए जाने के बाद मंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.
स्वास्थ्य मंत्री मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि हमने एनएमसीएच का दौरा किया है और वहां स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया है. इसके अलावा पीएमसीएच में जो कोविड वार्ड स्वरूप किए गए हैं, वहां भी तमाम तरह की सुविधाएं बहाल होंगी. कुछ तकनीकी समस्याओं की वजह से वेंटिलेटर की सुविधा बहाल नहीं की जा सकी है, लेकिन हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द ही वहां तमाम तरह की सुविधाएं बहाल की जाएं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो एम्स के कोविड वार्ड का भी दौरा करेंगे.
Last Updated : Jul 27, 2020, 7:35 PM IST