पटना:कोरोना महामारी के 2 साल बाद लोग हर्षोल्लास से होली का त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं. होली को लेकर राजधानी पटना के बाजार गुलजार (Shops Decorated on Holi in Patna) हैं. पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर दुकानें सजी हैं और दुकानदार होली की सामग्री बेच रहे हैं. जहां कई प्रकार की पिचकारियां, विभिन्न प्रकार के रंग, अबीर-गुलाल और मास्क मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में होली की खुमारी, फिर याद आयी लालू की कुर्ता फाड़ होली
मोदी मास्क की डिमांड: उत्तर प्रदेश समेत देश 4 राज्यों में भाजपा की जीत का असर बिहार की राजधानी पटना में भी देखने को मिल रहा है. जहां होली में मोदी मास्क भारी मात्रा में बिक रहा (Face masks of PM Modi in high demand) है और इसकी काफी डिमांड है. कई दुकानों में तो मास्क कम पड़ गये हैं. वहीं, इस वर्ष भगवा रंग की सामग्री की बिक्री ज्यादा हो रही है.