पटना: बिहार के कई जिलों में 17 जून तक एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल प्रदेश में मानसून की एंट्री तो हो गई है, लेकिन अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बारिश रुक गई है. चक्रवात के कारण मानसून पूरी तरह से एक्टिव नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें-Bihar Weather Update: बिपरजॉय के कारण कमजोर पड़ा मानसून, दक्षिण बिहार में 4 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट
बिहार में फिर से सातएगा हीट वेव: गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और शेखपुरा जिलों में एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट है. वहीं सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, बेगूसराय, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, वैशाली और किशनगंज जिलों में हीटवेव का अलर्ट है. जबकि पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर और बक्सर जिलों में सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
कई जिलों में 17 जून तक एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में अगले 17 जून तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. वहीं 18 जून से मौसम में सुधार देखा जा सकता है.
बिपरजॉय का असर: बता दें कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर बिहार के मानसून पर पड़ा है. 17 साल बाद समय से पहले मानसून बिहार पहुंचा लेकिन तूफान के कारण अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल के क्षेत्र में ही अटक गया. चक्रवात के कारण मानसून के विस्तार की अगले तीन दिनों तक कोई संभावना नहीं है.
चक्रवात ने लगाया मानसून पर ब्रेक: मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय अरब सागर से आ रहा है. मानसून भी अरब सागर से होते हुए वे ऑफ बंगाल के रास्ते बिहार पहुंचता है. ऐसे में मानसून पर बिपरजॉय ने ब्रेक लगा दिया है और बिहारवासियों को चिलचिलाती हुई गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने हीट वेव जारी कर दिया है.