पटना में कोचिंग संचालक से रंगदारी पटना:राजधानी पटना में रंगदारीनहीं देने पर एक कोचिंग के संचालक को बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया (Extortion from coaching operator in Patna) है. आरोप है कि कोचिंग संचालक से पांच लाख रुपये का रंगदारी मांगी गई. रंगदारी का पैसा समय पर नहीं मिला तो जान से मारने की धमकी दी गई. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लोहार गली स्थित निजी कोचिंग की है. कोचिंग संचालक ने थाने में मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस मामले का जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बिहार में फिर लौटा 'रंगदारी राज'! मेडिकल शॉप के मालिक ने नहीं दी रंगदारी तो अपराधियों ने पीटा
रंगदारी सेटल कराने के नाम पर पीटा:घटना के संबंध में निजी कोचिंग संचालक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को रंगदारी सेटल करने के लिए दूसरे निजी कोचिंग संचालक के सहयोगी सुधांशु रंजन और चंदन ने मामले को रफादफा करने के लिए सैदपुर छात्रावास में रहने वाले विपुल और सुधांशुसे मिलने को कहा. कोचिंग संचालक रविवार को साढ़े आठ बजे सुबह सैदपुर छात्रावास के जी 7 रूम में पहुंचा. जहां रंगदारी सेटल कराने के नाम पर कमरे में बंद कर दिया. पांच लाख की रंगदारी नहीं देने पर उनलोगों ने पीटा. मारपीट में एक हाथ भी तोड़ दिया और जान से मरने की धमकी दी है.
पहले भी रंगदारी का दिया था पैसा: निजी कोचिंग संचालक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रंगदार छात्रावास रहते हैं. बार-बार रंगदारी की मांग से परेशान हो गया था. किसी तरह 50 हजार रुपये जुगाड़कर दिया था. कुछ दिन के बाद रंगदारों ने पांच लाख रुपये की मांग कर दी. रंगदारों ने ऑडियो क्लिप भेजा. जिसमें रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी और अंजाम भुगतने की बात कही गई.
" पहले पचास हजार छात्रावास में रहने वाले रंगदारों विपुल और सुधांशु को दिया था. कुछ दिन पूर्व संचालक के मोबाइल पर एक ऑडियो क्लिप भेजा. जिसमें एक रंगदारी मामले में डराने का क्लिप को दिखाकर अंजाम भुगतने को कहा. परेशान होकर मैंने बहादुरपुर थाना में दर्ज कर दिया गया है. बहादुरपुर थाने की पुलिस जांच में जुट गई है."-मनोज कुमार सिंह, कोचिंग संचालक