बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बिजली रीडर के साथ मिलकर उगाही करने वाला जवान निलंबित, भेज गया जेल - Constable Pawan Kumar suspended

पटना में बिजली रीडर के साथ मिलकर उगाही करने वाले बिएमपी के जवान के खिलाफ बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस मुख्यालय ने जवान को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही उसके खिलाफ जांच के भी आदेश दिए हैं. घटना राजधानी के शास्त्री नगर थाने की है.

पुलिस जवान निलंबित
पुलिस जवान निलंबित

By

Published : Feb 16, 2023, 5:53 PM IST

पटना:राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र इलाके में फर्जी बिजली रीडर के साथ मिलकर अवैध रूप से उगाही (Fake Meter Reading In Patna) में लगे बीएमपी 1 के सिपाही को पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है. सिपाही पवन कुमार को गुजारा भत्ता पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर दिया (Constable Pawan Kumar suspended) है. इस पूरे मामले में आरोपी सिपाही के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करने के भी आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Patna News: मीटर रीडिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा, जबरन वसूली करते लोगों के हत्थे चढ़ा बीएमपी जवान

ईटीवी भारत की खबर का असर: गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने आरोपित बीएमपी एक के जवान को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया है. सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा. इसको लेकर पुलिस आगे की तैयारी शुरू कर दी है.

बीएमपी एक का जवान निलंबित: पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र इलाके में बुधवार को एक अपार्टमेंट में घुसे 2 लोगों के साथ बीएमपी 1 के एक सिपाही ने अपार्टमेंट में लगे बिजली मीटर को टेंपल होने का हवाला देकर अपार्टमेंट के मालिक से ढाई लाख रुपए की मांग की थी. मौके पर मौजूद अपार्टमेंट मालिक इस पूरे मामले की जानकारी शास्त्री नगर थाना प्रभारी को दी. जिसके बाद शास्त्री नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद दो फर्जी रीडर और एक बीएमपी वन के सिपाही को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार कर भेजा गया जेल: हिरासत में लिए जाने के बाद बीएमपी 1 के सिपाही पवन कुमार ने पटना के शास्त्रीनगर थाने से भी भागने की कोशिश की थी. हालांकि, मौके पर मौजूद 1 ट्रेनी दारोगा की तत्परता की वजह से उसे भागते हुए दबोच लिया गया. अब इस पूरे मामले पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए आरोपित सिपाही को साधारण जीवन भत्ता पर निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details