पटना:राजधानी पटना में रेडिमेड दुकानदार को चाकू मार दिया गया. दानापुर थाना क्षेत्र के खगड़ी रोड स्थित राधे-राधे रेडिमेड दुकान पर अपराधी पहुंचा और रंगदारी की मांग करने लगा. जब दुकानदार ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने चाकूबाजी करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया. उसके बाद जमकर उसकी पिटाई की फिर दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें-दरभंगा में 5 दिन से घर में बेटे का शव: चाकूबाजी में घायल हुआ था समीउल्लाह, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
पटना में दुकान में घुसकर चाकूबाजी:दरअसल यह मामला दानापुर थाना क्षेत्र का है. जहां खगड़ी सड़क स्थित राधे-राधे रेडिमेड शॉप पर अपराधी पहुंचा. दुकान पर पहुंचते के साथ ही उसने दुकानदार को धमकी देते हुए रंगदारी के पैसे की मांग करने लगा. जब दुकानदार ने रूपए देने से मना किया तब वह काफी गुस्से में अपने चाकू को निकालकर दुकानदार के हाथ पर वार कर दिया. इस घटना के बाद दुकानदार सुधीर कुमार बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पैसे छीनने की कोशिश की:दुकानदार ने बताया कि चित्रकूट नगर निवासी बदमाश हमारे दुकान पर आया और हमसे रंगदारी का रूपया मांगने लगा. जब हमने पैसे देने से मना किया तब उसने दुकान में रखे गल्ले से सारे रूपए जबरदस्ती छीनने की कोशिश करने लगा. जब पैसे निकालने का विरोध किया तभी उसने हमारे हाथ पर चाकू से वार कर दिया. जिससे मेरा एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है.
अपराधी को पुलिस के हवाले किया:जबकि दुकान के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया और जबरदस्त तरीके से पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मिली है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच की जा रही है.
"चित्रकूट नगर निवासी बदमाश हमारे दुकान पर आया और हमसे रंगदारी का रुपया मांगने लगा. जब हमने पैसे देने से मना किया तब उसने दुकान में रखे गल्ले से सारे रुपए जबरदस्ती छीनने की कोशिश की. जब पैसे निकालने का विरोध किया तभी उसने हमारे हाथ पर चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया"- सुधीर कुमार, दुकानदार
ये भी पढ़ें : बक्सर में सिपाही की मौत, 31 दिसंबर की रात गश्ती से वापस आने के बाद बिगड़ी तबीयत