पटना: कोरोना काल के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही पूजा विशेष गाड़ियों के संचालन की अवधि में विस्तार किया गया है. गाड़ियों का ठहराव और समय पूर्ववत रहेगा.
कोविड-19 के मानकों का पालन
गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. 09601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक किया गया है. वहीं 09602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार एक फरवरी 2021 तक किया गया है.
रेल संरचना में परिवर्तन
इस गाड़ी के रेल संरचना में परिवर्तन किया गया है. परिवर्तित रेल संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआर के दो साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, सैन्य श्रेणी के साथ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए गए हैं. 02521 बरौनी एर्नाकुलम सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 27 जनवरी 2021 किया गया है. वहीं 0252289 कुलम बरौनी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 जनवरी 2021 तक प्रत्येक रविवार को एर्नाकुलम से किया जाएगा.
संचालन अवधि का विस्तार
05269 मुजफ्फरपुर अहमदाबाद सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 28 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है. 05270 अहमदाबाद मुजफ्फरपुर सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक किया गया है. इस गाड़ी के रेल संरचना में परिवर्तन किया गया है. दरभंगा जालंधर सिटी सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के अवधि का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है.