पटना:पटना के धनरूआ अंचल कार्यालय से बड़ी खबर आ रही है. जहां अंचल कार्यालय के द्वारा एक सरकारी जमीन को एक दबंग व्यक्ति के नाम पर जमाबंदी कर है. जिसका खुलासा बुधवार को उपप्रमुख प्रेम कुमार ने ने किया. उन्होंने बताया कि मामला अंचल कार्यालय द्वारा एक सरकारी भूमि को एक व्यक्ति विशेष के नाम पर जमाबंदी कर देने से जुड़ा है. उन्होंने लिखित शिकायत कर जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Patna News: दरधा नदी में हो रहा अवैध मिट्टी खनन, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
सीओ और राजस्व अधिकारी से की गई थी शिकायत:धनरूआ अंचल में धनरूआ के उप प्रमुख प्रेम कुमार ने आरोप लगाया है कि थाना नंबर 90 मौजा,ओरियारा और हल्का सोनमई में गैर मजरूआ आम भूमि है. जहां अंचल कार्यालय के द्वारा सब कुछ जानते हुए उस जमीन को एक व्यक्ति विशेष के नाम पर जमाबंदी कर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में मामले की जानकारी होने के बाद सीओ और राजस्व अधिकारी को इसकी लिखित शिकायत दी गई थी. वहीं वार्ड सभा के माध्यम से जानकारी देते हुए जमाबंदी रद करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन उनके द्वारा उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो डीएम से शिकायत की गई है.
"गैर मजरूआ जमीन की जमाबंदी करने का मामला संज्ञान में आया है. उसे रद्द करने की प्रक्रिया की जा रही है."- मधुमिता कुमारी, राजस्व अधिकारी, धनरूआ
2017 में ही जमाबंदी की गई थी:इस पूरे मामले में धनरूआ के राजस्व अधिकारी मधुमिता कुमारी ने कहा कि जिस खाता और प्लॉट नंबर का मामला उठाया गया है. उसमें खाता रैयती है. इसके आधार पर वर्ष 2017 में ही जमाबंदी की गई थी. अभी खाता और प्लॉट नंबर के आधार पर जमाबंदी की जा रही है. जिस प्लॉट का मामला उठाया गया है, वह गैर मजरुआ जमीन है. मामला संज्ञान में आने के बाद उसे रद्द करने की प्रक्रिया की जा रही है.