बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी में हुए जलजमाव पर बोले विशेषज्ञ- हजारों करोड़ का हुआ नुकसान

इस संबंध में आर्थिक विशेषज्ञ प्रो. एन के चौधरी ईटीवी भारत से को कहा कि पटना में हुए जलजमाव से नुकसान को 1975 के बाद सबसे बड़ा नुकसान बता रहे हैं. आर्थिक विशेषज्ञ प्रोफेसर एन के चौधरी के अनुसार लोगों का सामान तो बर्बाद हुआ ही साथ ही कई दिनों तक उनका व्यवसाय भी ठप रहा.

विशेषज्ञ

By

Published : Oct 30, 2019, 5:27 PM IST

पटना: राजधानी पटना में इस बार बारिश और जलजमाव से लोगों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक नुकसान को लेकर किसी तरह का असेसमेंट नहीं किया गया है. लेकिन, विशेषज्ञ इसे 1975 में आई बाढ़ के बाद सबसे बड़ा नुकसान बता रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह नुकसान हजारों करोड़ की राशि से कम नहीं है.

स्थानीय निवासी की व्यथा
राजेंद्र नगर निवासी आंचल कपूर ने बताया कि राजेंद्र नगर, कंकड़बाग सहित दर्जनों मोहल्ले में भीषण जलजमाव का नजारा देखने को मिला. लोगों की गाड़ियां, घर के कीमती सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान सब बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि यहां तक बैंकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा. स्थानीय निवासी ने बताया कि व्यवसायियों का व्यवसाय ठप हो गया. दुकान का सारा सामान भी बर्बाद हो गया. लेकिन सरकार की तरफ से कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इसको लेकर लोगों ने अपना विरोध भी जताया. इसके बाद भी सरकार की तरफ से न तो इन नुकसान का कोई असेसमेंट किया गया और ना ही किसी तरह की मदद की अब तक आश्वासन ही दिया गया.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'1975 से ज्यादा हुआ नुकसान'
इस संबंध में आर्थिक विशेषज्ञ प्रो. एन के चौधरी ने ईटीवी भारत से कहा कि पटना में हुए जलजमाव से नुकसान को 1975 के बाद सबसे बड़ा नुकसान है. आर्थिक विशेषज्ञ प्रोफेसर एन के चौधरी के अनुसार लोगों का सामान तो बर्बाद हुआ ही साथ ही कई दिनों तक उनका व्यवसाय भी ठप रहा. जिससे और भी नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस नुकसान का एक असेसमेंट कराना चाहिए. यह नुकसान हजार करोड़ से कम का नहीं होगा.

विशेषज्ञ ने बताया नुकसान
वहीं, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर एके झा का भी कहना है कि इस जलजमाव से बहुत नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पटना की आबादी बढ़ी है और लोगों के पास महंगे सामान आए हैं. यदि नुकसान देखा जाए तो इसका आंकलन करना मुश्किल है. फिर भी अगर न्यूनतम की बात की जाए तो हजार करोड़ से कम का नुकसान नहीं हुआ है.

प्रो. एके झा

JDU ने भी माना भारी नुकसान
सरकार की ओर से भले ही राजधानी पटना के लोगों के नुकसान का कोई असेसमेंट नहीं कराया गया हो और ना ही मदद का आश्वासन दिया गया. लेकिन, सत्ताधारी दल जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का भी कहना है कि नुकसान की राशि बहुत बड़ी है. उन्होंने कहा कि मध्यमवर्गीय के साथ-साथ निम्न मध्यवर्गीय परिवारों के जीवनभर की कमाई बर्बाद हो गई है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

इंश्योरेंस से मिलेगी लोगों को राहत
हालांकि, सरकार की ओर से फिलहाल इतना ही किया जा रहा है कि लोगों का जो इंश्योरेंस क्लेम है, कंपनियों के पास उसका जल्द से जल्द सेटलमेंट हो जाए. इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. लेकिन, जिन सामानों का इंश्योरेंस लोगों ने नहीं कराया, उसकी भरपाई के लिए अबतक सरकार की तरफ से आश्वासन नहीं मिला है और न ही सरकार की तरफ से कोई इसपर कुछ बोलने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details