बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 'e-रैली' करेंगे अमित शाह, Experts बोले- सरकार चाहेगी तो कुछ भी असंभव नहीं

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. वहीं, डिजिटल इलेक्शन की बात बीजेपी के नेताओं की ओर से कही जा रही है. जबकि विशेषज्ञों का भी कहना है कि सरकार चाहे तो कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन बिहार में डिजिटल चुनाव कराना आसान भी नहीं.

digital election
digital election

By

Published : Jun 1, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 11:03 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है. हालांकि लॉकडाउन के कारण राजनीतिक गतिविधियों पर रोक थी, लेकिन अब अनलॉक-1 में चुनावी गतिविधियां भी बढ़ेंगी. लॉकडाउन के कारण तमाम दलों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया था और अपने नेताओं से संपर्क साधा था. हालांकि इस मामले में बीजेपी अन्य दलों से काफी आगे दिख रही है. हालांकि कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है. वैसे में अक्टूबर-नवंबर तक स्थिति सामान्य हो पाएगी, ऐसा कहना संभव नहीं है. ऐसे में क्या बिहार डिजिटल इलेक्शन की ओर आगे बढ़ रहा है. इस पर विशेषज्ञ कहते हैं कि सरकार चाहे तो कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन बिहार में डिजिटल चुनाव कराना आसान नहीं है.

डीएम दिवाकर, सामाजिक और आर्थिक विश्लेषक

डिजिटल चुनाव की तैयारी में बीजेपी ने सबको पीछे छोड़ा
विधानसभा का चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयार होने की बात कह रही है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कई तरह की मुश्किलें हैं. ऐसे में बीजेपी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोर-शोर से चुनाव की तैयारी कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली भी डिजिटल माध्यम से कराने की तैयारी है. प्रधानमंत्री ने मन की बात में हर बूथ से पार्टी के सप्त ऋषियों को जोड़ा था, जो काफी सफल रहा और इससे पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया का कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह का कहना है कि इस बार लोग भी नहीं चाहेंगे कि कोई प्रचार करने उनके दरवाजे पर पहुंचे. हर कोई संक्रमण से बचने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में डिजिटल एक बड़ा माध्यम बनेगा.

महेश्वर हजारी, मंत्री, बिहार सरकार

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू
चुनाव को लेकर जेडीयू में किसी तरह की गतिविधि दिख नहीं रही है. ऐसे में पिछले 2 दिनों से पार्टी कार्यालय में गतिविधियां शुरू हुई हैं. संगठन का कामकाज देख रहे आरसीपी सिंह भी पटना पहुंच गए हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पार्टी नेताओं से संपर्क भी साधा था, लेकिन डिजिटल चुनाव को लेकर जेडीयू में स्थिति साफ नहीं है.

अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

'डिजिटल चुनाव की राह आसान नहीं'
जेडीयू मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि डिजिटल माध्यम से बिहार में चुनाव संभव नहीं है, लेकिन चुनाव के लिए हम लोग तैयार हैं. सामाजिक आर्थिक विश्लेषक प्रो. डीएम दिवाकर ने बताया कि सरकार चाहेगी, तो कुछ भी असंभव नहीं है. लेकिन बिहार में जहां महिलाओं में अशिक्षा अधिक है, वैसे में डिजिटल चुनाव की राह आसान नहीं होगी.

देखें रिपोर्ट

चुनाव आयोग पर रहेगी नजर
मोदी सरकार का शुरू से डिजिटल माध्यमों पर जोर रहा है. कोरोना महामारी के समय अब सबसे पहले बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. 243 सीटों पर होने वाले चुनाव में यह तो तय है कि अब बड़े स्तर पर प्रचार नहीं हो पाएगा. प्रचार में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक प्रयोग होगा. ऐसे चुनाव में डिजिटल प्लेटफार्म का कितना प्रयोग हो सकता है, इस पर चुनाव आयोग ही फैसला लेगा.

Last Updated : Jun 1, 2020, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details