बिहार

bihar

ETV Bharat / state

India Vs Pakistan ICC T20 World Cup 2022: बारिश से धुल सकता है मैच, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को होगा फायदा - केएल राहुल

क्रिकेट का फीवर वैसे ही लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बात जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट (India Vs Pakistan World Cup T20) की होती तो पूरी दुनिया की नजर इस मैच पर होती है. ऐसे में दर्शकों से लेकर मैदान में खेल रहे क्रिकेटर्स पर भी ये दबाव साफ देखा जा सकता है. आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट में दोनों टीमों की टक्कर में किसका पलड़ा भारी होगा इस बारे में बता रहे हैं क्रिकेट के एक्सपर्ट, पढ़ें-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 6:00 PM IST

पटना: संडे इस बार सुपर संडे होने जा रहा है. वजह है आईसीसी वर्ल्ड कप टी-20 (ICC T20 World Cup 2022 ) में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा क्रिकेट का महा मुकाबला. मैच शुरू होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि मेलबर्न की पिच को देखें और वहां के मौसम को देखें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी फायदा होगा और स्विंग कराने वाले फास्ट बॉलर्स की मैच में भूमिका काफी अहम होगी. बीसीसीआई के level-2 कैटेगरी के कोच और बिहार के पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रमोद कुमार ने बताया कि मेलबर्न (Melbourne Cricket Ground ) में भारत और पाकिस्तान के मैच में बारिश का संकट मंडरा रहा है. अगर बारिश होती है तो ओवर की संख्या घट सकती है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाजों की संख्या अधिक होनी चाहिए. अगर बारिश होती है तो स्पिनर को स्पिन कराने में कठिनाई होगी. बॉल स्लिप करेगा. लेकिन, इस स्थिति में तेज बॉलर्स जो सही टप्पे पर गेंद डालने की क्षमता रखते हैं उनके लिए यह बेहद अनुकूल रहेगा.

ये भी पढ़ें- India Vs Pakistan : नए कंबिनेशन के साथ मैच में उतरेगी टीम इंडिया, पॉवर प्ले के लिए खास योजना..!

''भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला करें तो पाकिस्तान के पास अच्छा गेंदबाजी अटैक है. लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी उसकी अभी भी संघर्ष करते हुए नजर आ रही है. पाकिस्तान के पास वर्ल्ड का नंबर वन खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान है. वह गजब के फॉर्म में है. इसके अलावा टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाज ही परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी का अच्छा लाइनअप है. ओपनिंग में केएल राहुल और रोहित शर्मा काफी मजबूत हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव का बैट फ्लो लाजवाब है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर हैं, जो बैटिंग में बड़े हिट लगाने की अच्छी क्षमता रखते हैं. इसके अलावा दिनेश कार्तिक भी गजब की फिनिशर की भूमिका में अभी के समय नजर आ रहे हैं''- प्रमोद कुमार, पूर्व रणजी खिलाड़ी


क्रिकेट एक्सपर्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि बॉलिंग में बात करें तो मोहम्मद शमी के टीम में आने से बॉलिंग अटैक टीम काफी मजबूत हुई है. इसके अलावा लेफ्ट आर्म पेस बॉलर अर्शदीप सिंह भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उनका बॉलिंग एक्शन लाजवाब है. प्रमोद कुमार के मुताबिक वह चाहेंगे कि भारतीय टीम अगर पहले टॉस जीतती है तो वह बल्लेबाजी करें और एक बड़ा स्कोर खड़ा पर पाकिस्तान पर दबाव डालें.


एक्सपर्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि पाकिस्तान टीम में शाहिद अफरीदी के आने से तेज गेंदबाजी अटैक और मजबूत हुआ है. इसके अलावा ऑलराउंडर शादाब खान भी अच्छे फॉर्म में हैं. पाकिस्तान टीम का स्क्वायड भी काफी मजबूत है. इसमें कोई एक टीम कमजोर है और दूसरी मजबूत है ऐसा नहीं कहा जा सकता. भारत जब मैच खेलने उतरेगा तो वह चाहेगा कि पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार और एशिया कप में मिली हार का बदला ले. भारतीय टीम में बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल पाकिस्तान के लिए घातक हो सकते हैं.

ऐसी हो सकती है भारतीय और पाक क्रिकेट टीम ऑर्डर: भारतीय टीम में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, यूज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार रहेंगे तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, हैदर अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हरीश रऊफ और मोहम्मद हसनैन खेल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details