पटना:आगामी 17 फरवरी यानी सोमवार से प्रदेश में मैट्रिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. ये पड़ाव स्टूडेंट्स के जीवन में काफी अहम होता है. किसी भी विद्यार्थी के लिए यह पहला पड़ाव होता है, जब वह किसी बड़ी परीक्षा में शामिल होते हैं इसलिए मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं काफी मानसिक तनाव से गुजरते हैं.
ईटीवी भारत के जरिए पटना में मेडिकल की तैयारी कराने वाले विशेषज्ञ अभिषेक झा स्टूडेंट्स को टिप्स दे रहे हैं कि वे किस तरह तनाव से बच सकते हैं. अभिषेक झा कहते हैं कि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि परीक्षार्थी प्रश्नों के उत्तर आते हुए भी, जवाब नहीं लिख पाते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को परीक्षा हॉल में विचलित होने के बजाए खुद की तैयारियों पर भरोसा करना होगा.
'एग्जाम से पहले मॉडल सेट प्रैक्टिस करें'
विशेषज्ञ अभिषेक झा की मानें तो परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉडल सेट को सॉल्व कर लेना चाहिए. ताकि अच्छी प्रैक्टिस रहे. अभिषेक झा ने कहा कि एग्जाम हॉल में प्रश्न पत्र मिलने के बाद एक स्ट्रेटजी तैयार करें कि उन्हें पहले किन प्रश्नों का उत्तर देना है.