पटना:कोरोना संक्रमण (Corona Infection) कम होते ही आइजीआइएमएस (IGIMS) में सुविधा विस्तार शुरू हो गया है. ओपीडी में सभी विभागों के 100 मरीज देखे जाएंगे. लेकिन अभी भी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही कराना होगा. पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के माध्यम से सभी विभागों में 30 मरीज ही देखे जा रहे थे, लेकिन अब 100 मरीज देखे जाएंगे.
ये भी पढ़ें-पटना के IGIMS में 3 मरीजों की हुई मौत, 1 ब्लैक फंगस से ग्रसित
'शुरुआती दौर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सभी विभागों में 30 मरीज ही देखे जा रहे थे. अब चूंकि कोरोना का संक्रमण कम हुआ है और मरीजों का भी दबाव अस्पताल में बढ़ रहा है, कई मरीज लौट रहे थे. संस्थान के निदेशक एनआर विश्वास की अगुवाई में एक बैठक सभी विभाग के एचओडी से हुई. उसके बाद यह निर्णय लिया गया कि आज से सभी विभागों में 100 मरीज देखे जाएंगे वैसे रेजिस्ट्रेशन अभी भी ऑनलाइन ही होगा.': मनीष मंडल, अधीक्षक, आइजीआईएमएस पटना