बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक मंत्रालय नीतीश के कोटे में, शाहनवाज बने उद्योग तो नितिन नवीन पथ निर्माण मंत्री - नीतीश कैबिनेट के नए मंत्री

इस मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा नजर शाहनवाज हुसैन पर ही थी. उन्हें उद्योग विभाग मिला है, हालांकि नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग देकर भाजपा ने यह दर्शाने की कोशिश जरूर की है कि नए चेहरों पर पार्टी अब ज्यादा दांव खेलेगी.

nitish cabinet
nitish cabinet

By

Published : Feb 9, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 4:38 PM IST

पटना: जिसका इंतजार पिछले काफी दिनों से किया जा रहा था, उसपर से पर्दा हट गया है. आखिरकार 85 दिनों बाद नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. इसके साथ ही मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो गया है.

भाजपा ने तो मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए शाहनवाज हुसैन को मंत्रिमंडल में जगह दिलायी. पर नीतीश कुमार ने बसपा से जदयू में शामिल हुए जमा खान को अल्पसंख्यक मंत्रालय का जिम्मा सौंपकर पासा ही पलट दिया.

इस मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा नजर शाहनवाज हुसैन पर ही थी. उन्हें उद्योग विभाग मिला है, हालांकि नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग देकर भाजपा ने यह दर्शाने की कोशिश जरूर की है कि नए चेहरों पर पार्टी अब ज्यादा दांव खेलेगी.

एक नजर में देखिए बिहार में किसे कौन सा मंत्रालय मिला है.

नाम पद विभाग
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन
तारकिशोर प्रसाद उप मुख्यमंत्री वित्त विभाग, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास
रेणू देवी उप मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
विजय कुमार चौधरी मंत्री शिक्षा, संसदीय कार्य
बिजेन्द्र प्रसाद यादव मंत्री ऊर्जा, योजना एवं विकास
अशोक चौधरी- मंत्री भवन निर्माण
शीला कुमारी मंत्री परिवहन
संतोष कुमार सुमन मंत्री लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण
मुकेश सहनी मंत्री पशु पालन एवं मत्स्य संसाधन
नाम पद विभाग
मंगल पांडे मंत्री स्वास्थ्य
अमरेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री कृषि
डॉ. रामप्रीत पासवान मंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
राम सूरत कुमार मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार
शाहनवाज हुसैन मंत्री उद्योग
श्रवण कुमार मंत्री ग्रामीण विकास
मदन सहनी मंत्री समाज कल्याण
प्रमोद कुमार मंत्री गन्ना उद्योग, विधि
संजय कुमार झा मंत्री जल संसाधन, सूचना एवं जन संपर्क
नाम पद विभाग
लेसी सिंह मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
सम्राट चौधरी मंत्री पंचायती राज
नीरज कुमार सिंह मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
सुभाष सिंह मंत्री सहकारिता
नितिन नवीन मंत्री पथ निर्माण विभाग
सुमित कुमार सिंह मंत्री मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
नारायण प्रसाद मंत्री पर्यटन
जयंत राज मंत्री ग्रामीण कार्य
आलोक रंजन झा मंत्री कला, संस्कृति एवं युवा
नाम पद विभाग
मो. जमा खान मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण
जनक राम मंत्री खान एवं भूतत्व
Last Updated : Feb 9, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details