अल्पसंख्यक मंत्रालय नीतीश के कोटे में, शाहनवाज बने उद्योग तो नितिन नवीन पथ निर्माण मंत्री
इस मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा नजर शाहनवाज हुसैन पर ही थी. उन्हें उद्योग विभाग मिला है, हालांकि नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग देकर भाजपा ने यह दर्शाने की कोशिश जरूर की है कि नए चेहरों पर पार्टी अब ज्यादा दांव खेलेगी.
nitish cabinet
By
Published : Feb 9, 2021, 4:07 PM IST
|
Updated : Feb 9, 2021, 4:38 PM IST
पटना: जिसका इंतजार पिछले काफी दिनों से किया जा रहा था, उसपर से पर्दा हट गया है. आखिरकार 85 दिनों बाद नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. इसके साथ ही मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो गया है.
भाजपा ने तो मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए शाहनवाज हुसैन को मंत्रिमंडल में जगह दिलायी. पर नीतीश कुमार ने बसपा से जदयू में शामिल हुए जमा खान को अल्पसंख्यक मंत्रालय का जिम्मा सौंपकर पासा ही पलट दिया.
इस मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा नजर शाहनवाज हुसैन पर ही थी. उन्हें उद्योग विभाग मिला है, हालांकि नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग देकर भाजपा ने यह दर्शाने की कोशिश जरूर की है कि नए चेहरों पर पार्टी अब ज्यादा दांव खेलेगी.
एक नजर में देखिए बिहार में किसे कौन सा मंत्रालय मिला है.
नाम
पद
विभाग
नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री
सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन
तारकिशोर प्रसाद
उप मुख्यमंत्री
वित्त विभाग, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास
रेणू देवी
उप मुख्यमंत्री
आपदा प्रबंधन, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण