पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल और समस्तीपुर के मध्य स्पेशल ट्रेनचलाई जा रही है. स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 1 दिन के बदले 4 दिन किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुंबई सेंट्रल इन समस्तीपुर मध्य चलाई जाने वाली ट्रेन 09049/ 09050 मुंबई सेंट्रल समस्तीपुर का परिचालन सप्ताह में 1 दिन के स्थान पर 4 दिन करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें... महाराष्ट्र से आना है बिहार तो इन ट्रेनों में करें सफर, देखें पूरी LIST
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
विदित हो कि पहले के निर्णय के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर के लिए दिनांक 15, 22 और 29 अप्रैल को और समस्तीपुर से मुंबई के लिए 17, 24 और 1 मई को निर्धारित किया गया था. लेकिन लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए अभी स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 1 दिन के बदले 4 दिन किया जाएगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं और इस में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. 09049 मुंबई सेंट्रल समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल तक हर सोमवार मंगलवार गुरुवार शनिवार 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 और 29 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल से 11:05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 6 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.