बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंबई सेंट्रल और समस्तीपुर के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, परिचालन में किया गया विस्तार

मुंबई सेंट्रल और समस्तीपुर के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के लिए निरस्तीकरण अवधि में बढ़ोतरी की गई है. किसी कारणों से पूर्व में निरस्त की गई निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण बढ़ाया गया है.

स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन

By

Published : Apr 17, 2021, 1:53 PM IST

पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल और समस्तीपुर के मध्य स्पेशल ट्रेनचलाई जा रही है. स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 1 दिन के बदले 4 दिन किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुंबई सेंट्रल इन समस्तीपुर मध्य चलाई जाने वाली ट्रेन 09049/ 09050 मुंबई सेंट्रल समस्तीपुर का परिचालन सप्ताह में 1 दिन के स्थान पर 4 दिन करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें... महाराष्ट्र से आना है बिहार तो इन ट्रेनों में करें सफर, देखें पूरी LIST

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
विदित हो कि पहले के निर्णय के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर के लिए दिनांक 15, 22 और 29 अप्रैल को और समस्तीपुर से मुंबई के लिए 17, 24 और 1 मई को निर्धारित किया गया था. लेकिन लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए अभी स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 1 दिन के बदले 4 दिन किया जाएगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं और इस में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. 09049 मुंबई सेंट्रल समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल तक हर सोमवार मंगलवार गुरुवार शनिवार 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 और 29 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल से 11:05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 6 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-बरौनी और बांद्रा टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

लगाए जाएंगे 23 कोच
वहीं, इसके साथ ही वापसी में गाड़ी संख्या 09050 समस्तीपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 1 मई तक हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 और 1 मई को समस्तीपुर से 20:10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 18:25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. एक विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक और एसएलआरडी 2 कोच सहित 23 कोच लगाए जाएंगे.

निरस्तीकरण अवधि में बढ़ोतरी
बता दें कि स्पेशल ट्रेन के लिए निरस्तीकरण अवधि में बढ़ोतरी की गई है. किसी कारणों से पूर्व में निरस्त की गई निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण बढ़ाया गया है. 05074 टनकपुर सिंगरौली विशेष गाड़ी 30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी. 05075 शक्तिनगर टनकपुर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी. 05076 टनकपुर शक्तिनगर 29 अप्रैल तक निरस्त रहेगी. 05073 सिंगरौली टनकपुर विशेष गाड़ी 1 मई तक निरस्त रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details