बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Independence Day 2023 : गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर निकली आकर्षक झांकियां.. कृषि विभाग रहा अव्वल - ETV Bharat News

पटना गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया और परेड में शामिल झांकियों का आवलोकन किया. गांधी मैदान में झांकियों की प्रदर्शनी की गई. पढ़ें पूरी खबर..

स्वतंत्रता दिवस की झांकियां
स्वतंत्रता दिवस की झांकियां

By

Published : Aug 15, 2023, 4:41 PM IST

स्वतंत्रता दिवस में झांकियों का प्रदर्शन

पटना : बिहार की राजधानी पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में झंडोत्तलन किया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परेड की सलामी ली और फिर अलग-अलग विभागों के झांकियों का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर अलग-अलग विभागों की कई सारी मनमोहक झांकिया निकाली गई.

ये भी पढ़ें :Independence Day 2023: बिहार के तमाम जिलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, प्रभारी मंत्रियों ने अपने जिलों में फहराया तिरंगा

हर झांकी दे रही थी अलग-अलग संदेश : हर विभाग की अलग-अलग झांकी एक संदेश दे रही थी. साथ ही विभागों की उपलब्धियों को भी इसके माध्यम से दर्शाया गया. इसके अलावा झांकियों में अव्वल आने वालों को पुरस्कृत भी किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ी थी. लोग बाग एक ओर जहां मुख्यमंत्री के भाषण को सुनने आए थे, तो दूसरी तरफ लोगों ने एक से बढ़कर आकर्षक झांकियों का लुत्फ भी उठाया.

मनमोहक झांकी देख मुग्ध हुए लोग : स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पटना के गांधी मैदान में इस बार झांकियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई. विभागों ने एक के बाद एक खूबसूरत झांकी पेश किए. पुरस्कार देने वाले को भी खूब मंथन करना पड़ा. पांच झांकियों का इस बार चयन किया गया. दूसरे और तीसरे स्थान के लिए दो-दो झांकियों का चयन हुआ. इस बार के स्वतंत्रता दिवस परेड में कृषि विभाग की झांकी को पहला स्थान हासिल हुआ.

झांकी का रिजल्ट :नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार, पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग को तीसरा स्थान संयुक्त रूप से मिला. वहीं दूसरे स्थान पर भी दो झांकी है. एक जीविका और दूसरा कला संस्कृति विभाग की झांकी शामिल है. इसी तरह पहले नंबर पर कृषि विभाग की झांकी को रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details