पटना: धनरूआ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जीविका दीदी द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी पंचायत भवन में लगाई गई. जहां धनरूआ के कोशिश जीविका महिला संकुल संघ की महिलाओं द्वारा बनाए गए टिकुली, अचार, हाथ से सिलाई के कपड़े आदि की प्रदर्शनी लगाई गई.
महिलाओं ने लगाई खूबसूरत बिंदी की प्रदर्शनी यह भी पढ़ें- बोले शिक्षा मंत्री- कंफ्यूज ना हों अभ्यर्थी, कोर्ट के आदेश के कारण लंबित है छठे चरण का नियोजन
महिलाओं ने लगाई प्रदर्शनी
कार्यक्रम में जीविका दीदी द्वारा बनाए उत्पादकों को लोगों ने बहुत सराहा है. जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह सचिव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कोशिश सीएलएफ को गोद लिया गया है.
'आने वाले समय में समूह द्वारा स्कूल ड्रेस की सिलाई करके विद्यालयों को आपूर्ति किया जाएगा.'- डी एन समदर्शी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक
लोगों ने सराहा
कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय से आए परियोजना प्रबंधक संगीता कुमार, धनरूआ प्रखंड विकास पदाधिकारी, धनरूआ मुखिया संगीता देवी और प्रबंधक धीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.