बिहार

bihar

बजट सत्र: कार्यकारी सभापति ने CM नीतीश का किया स्वागत, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी दी बधाई

By

Published : Feb 24, 2020, 1:54 PM IST

आज से बजट सत्र शुरू हो गया है. 31 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में कई विधेयक पारित होने वाले हैं. वहीं, आज ही संयुक्त सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी हुआ है.

बिहार बजट
बिहार बजट

पटना:बिहारविधानमंडल बजट सत्र का आज पहला दिन है. परंपरा के अनुसार पहले दिन विधान परिषद में मुख्यमंत्री का स्वागत करना होता है, जो आज देखने को मिला.

पूर्व मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकारी सभापति हारून रशीद के कक्ष में पहुंचे, जहां हारून रशीद ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. वहीं, इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत कर बधाई दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

पारित होने हैं कई विधेयक
बता दें कि आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. 31 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में कई विधेयक भी पारित होने वाले हैं. आज पहले दिन ही विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर हंगामा किया. लेकिन इसके बावजूद भी परंपरा के अनुसार सदन की कार्रवाई हो रही है. वहीं, आज ही संयुक्त सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details