पटना: बिहार में पानी लोगों की परेशानी बढ़ाता रहता है. कहीं बाढ़ से लोग परेशान रहते हैं तो कहीं सुखाड़से लोग जूझते हैं. दोनों ही सूरतों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन दिनों बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने विभागीय मंत्री रामप्रीत पासवान (Ramprit Paswan)से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.
यह भी पढ़ें-Exclusive: चुनाव आयोग में दावा ठोक बोले पशुपति- असली लोजपा हम, 95% लोग मेरे साथ
ईटीवी भारत का सवाल
ईटीवी भारत संवाददाता ने जब लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री रामप्रीत पासवान से पूछा कि बाढ़ से कई जिलेवासी परेशान है, इसे लेकर विभाग क्या कर रहा है?
मंत्री का जवाब
इस सवाल के जवाब में मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि बिहार के कोसी इलाके में हर साल बाढ़ इसलिए आती है, क्योंकि यह इलाका नेपाल से सटा हुआ है. बराज का पानी छोड़े जाने के बाद इलाके में हर साल बाढ़ का पानी प्रवेश करता है. नेपाल से आया पानी बिहार की नदियों में भर जाता है और बांध में मूसा लग जाता है.
जिस कारण से बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है. लेकिन सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद की जाती है. विभाग के द्वारा चापाकल लगवाकर शुद्ध पानी मुहैया कराया जाता है. रामप्रीत पासवान ने कहा कि इस साल स्थिति सामान्य है और बाढ़ का कोई प्रकोप नहीं है.
यह भी पढ़ें-नल जल योजना का काम कर रही कंपनियों को PHED विभाग से लेना होना NOC: रामप्रीत पासवान
ईटीवी भारत का सवाल
ईटीवी भारत संवादादाता ने पूछा कि आखिर लोगों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए क्या किया जा रहा. बाढ़ के दौरान चापाकल और नल जल योजना के तहत लगे नल पानी में डूब जाते हैं?
मंत्री का जवाब
इस सवाल का जबाव देते हुए मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि जबसे हमलोगों की सरकार बनी है तबसे चापाकल हो या नल जल, लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है. नल जल योजना तो मुख्यमंत्री के सात निश्चय में है. लोगों को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए हम तत्पर हैं और हमने शुद्ध जल देना भी शुरू कर दिया है. अबतक उसमें किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है.