बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले दिल्ली के मंत्री: 'बिहार ने नहीं दिल्ली सरकार ने दिया मजदूरों का किराया' - delhi govt

राजधानी दिल्ली से बिहार गई श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी के किराए को लेकर दोनों राज्यों में राजनीतिक बहस छिड़ गई है. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय से खास बातचीत की.

bihar
bihar

By

Published : May 9, 2020, 1:27 PM IST

पटना/नई दिल्ली : बीते दिन दिल्ली से बिहार गई श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी के किराए को लेकर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. एक तरफ जहां दिल्ली सरकार यह दावा कर रही है कि दिल्ली सरकार ने मजदूरों के किराए का पूरा खर्च उठाया है. वहीं बिहार के तमाम नेता एक लेटर के जरिए ये आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने पैसा तो दिया. लेकिन इसके लिए पहले ही बिहार को रीइंबर्समेंट के लिए पत्र लिख दिया गया था. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय से खास बातचीत की.

हर राज्य को लिखा पत्र
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों जहां-जहां ट्रेन जानी थी, उन राज्यों को पत्र लिखा था. इसी क्रम में बिहार को भी यह पत्र लिखा गया था. लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने कहा कि 7 मई के इस पत्र का कोई रिस्पांस नहीं आने पर भी सरकार ने ही इस गाड़ी का पूरा खर्चा दिया है. इसमें अब कोई और सवाल ही नहीं बनता.

देखें पूरी रिपोर्ट

दिल्ली सरकार ने दिया किराया
दिल्ली सरकार अब इसका किराया दे चुकी है और बिहार सरकार से इसकी कोई राशि नहीं ली जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार जिस राज्य में गाड़ी जा रही है. उसी राज्य को मजदूरों के किराए का खर्चा वहन करना पड़ता है. हालांकि यदि कोई राज्य इस बात से इनकार करता है तो मजदूरों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details