नई दिल्ली/पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) से हम लोगों ने मुलाकात की है. बिहार के 10 दलों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से जातीय जनगणना (Caste Census) कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी मुलाकात सकारात्मक रही है. हमें उम्मीद है कि इस मुलाकात से जातीय जनगणना को लेकर रास्ता निकलेगा.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी से मुलाकात के बाद CM नीतीश का बड़ा बयान, 'हमारी मांगों को नकारा नहीं गया है'
"जातीय जनगणना एक बार होनी चाहिए. यह बिहार सहित पूरे देश के लिए फायदेमंद साबित होगा. अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित अन्य कमजोर वर्ग की जातियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा. उनका तेजी से विकास भी होगा. इसलिए जातीय जनगणना कराने में अब देर नहीं करना चाहिए. कमजोर वर्ग की जातियों की वास्तविक संख्या के आधार पर विकास योजनाओं को बनाने में मदद मिलेगी. दो बार बिहार से हम लोग सर्व सम्मति से जातीय जनगणना का प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेज चुके हैं. इससे समाज में कोई तनाव नहीं फैलेगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
नीतीश कुमार से ईटीवी भारत संवाददाता ने जब यह पूछा कि अगर केंद्र सरकार इसकी अनुमति नहीं देगी तो क्या बिहार सरकार खुद जातीय जनगणना कराएगी? इसके जवाब में सीएम ने कहा कि हमको पूरा विश्वास है कि देश भर में केंद्र सरकार इसे कराएगी. आज बातचीत बहुत सकारात्मक रही है. अगर केंद्र सरकार नहीं करेगी तो बिहार में कैसे कराना है? किस तरह कराना है उसपर विचार करेंगे. लेकिन हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार ठोस कदम उठाएगी.