बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे- 'बिहार में 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन' - कोरोना की तीसरी लहर

बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने कहा कि राज्य में 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

By

Published : Sep 2, 2021, 6:10 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने कहा कि बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) अच्छे तरीके से चल रहा है. अब तक 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है. हाल ही में 1 दिन में 27 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया गया. ये पूरे देशभर में रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बोले- तीसरी लहर से पहले बड़ी आबादी हो जाएगी वैक्सीनेट

''6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. दूर गांव में टीका देने के लिए टीका एक्सप्रेस गाड़ी चलाई जा रही है. बिहार में कुल 849 टीका एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं. तीसरी लहर की भी आने की संभावना है. उसको लेकर भी हम लोगों की तैयारी मजबूती से चल रही है.''-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

ईटीवी भारत पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एक्सक्लूसिव

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज 2 बनाया है. इसके तहत 1250 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति भारत सरकार से मिली है. प्रथम किस्त का पैसा भी चला गया है. इस पैकेज के जरिए सदर, अनुमंडल अस्पताल की क्षमता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि चिकित्सक, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति चल रही है. मानवबल बढ़ाया जा रहा है. 122 जगह पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अस्पतालों में बच्चों के लिए 10% बेड रिजर्व

गांव के स्तर के 1600 अस्पतालों का टेंडर निकाला था. जैसे कि स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि. 900 अस्पतालों का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हो गया है. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने में हम लोग लगे हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) से भी मिला हूं. वर्तमान स्थिति जो बिहार में वैक्सीनेशन की है, उस पर चर्चा हुई है. इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज 2 पर भी चर्चा हुई है.

बता दें कि केरल, तमिलनाडु, बेंगलुरु और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में हाल के दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हुए हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार और तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है.

ये भी पढ़ें-अगले 20-25 दिनों में पटना जिला पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाएगा: मंगल पांडेय

बिहार में बच्चों को लेकर अस्पतालों में विशेष तौर पर तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 10% बेड बच्चों के लिए रिजर्व रखने का आदेश दिया है. हालांकि, बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है. बिहार में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 100 से कम रह गई है. हर रोज बिहार में 25 के आसपास सक्रिय मरीज मिल रहे हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details