पटनाः बिहार में इस बार भारी बारिश हुई. राजधानी पटना में हर तरफ पानी ही पानी नजर आया. ऐसे में राहत सामग्री लेकर पीड़ितों की मदद करता हुआ एक युवक लालू के अंदाज की वजह से फेमस हो गया. उसने हू-ब-हू राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरह राजधानी में जलजमाव को लेकर नीतीश कुमार की खिंचाई की. इस युवक का नाम कृष्णा कुमार है, जिसे लोग छोटा लालू के नाम से भी जानते हैं.
जलजमाव से जहां एक तरफ सरकार और प्रशासन को लोगों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा. वहीं, कृष्णा कुमार ने लोगों की मदद कर उनके दिलों में जगह बना ली. साथ ही लालू यादव की मिमिक्री कर रातों-रात सोशल मीडिया के स्टार भी बन गए.
कृष्णा कुमार ने ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अनसुनी बातें बताई. कृष्णा ने सिर्फ लालू यादव बल्कि कई कलाकारों की आवाज में उनके डायलॉग भी सुनाए. उन्होंने कहा कि जलजमाव में लोगों की मदद कर उन्हें अच्छा लगा.
मिमिक्री करते कृष्णा यादव 50 से ज्यादा कलाकारों की निकालता है आवाज
लालू यादव को लेकर कृष्णा कुमार ने कहा कि वो कलाकारों के लिए एक मिसाल हैं, उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है. यही वजह है कि उन्होंने लालू की आवाज की नकल बहुत पहले ही शुरू कर दी थी. अब वे आसानी से उनकी आवाज निकाल लेते हैं. लालू के अलावा कृष्णा 50 से ज्यादा बॉलीवुड अभिनेताओं की आवाज निकाल सकते हैं. आपको बता दें कि कृष्णा बहुचर्चित फिल्म सुपर थर्टी में भी काम कर चुके हैं. लालू प्रसाद की आवाज में बात करते हुए कृष्णा ने सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में न्यौता देने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार जी आप हमारे छोटे भाई हैं, लेकिन रातों-रात आप सुशील मोदी के साथ चले गए. हालांकि नीतीश जी आज भी छोटा भाई हैं. वो अपनी जगह पर है और लड़ाई अपनी जगह.
तेजस्वी यादव के साथ कृष्णा कुमार तेजस्वी भी हो गए हैं फैन
गौरतलब है कि राजेंद्र नगर के कृष्णा कुमार लोगों के बीच में अब छोटा लालू के रूप में जाने जाते हैं. लालू यादव की आवाज की हू-ब-हू नकल करने के कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके फैन हो गए हैं. कृष्ण को लालू की मिमिक्री करते देख नेता प्रतिपक्ष भी दंग रह गए. इस दौरान अपने पिता को मिस भी किया. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वो परेशान भी हैं. अपनी सुरक्षा को लेकर वो चिंतित हैं. उनके मुताबिक कुछ लोग हमला करने के लिए उनका पीछा कर रहें हैं. कृष्णा ने सरकार से सुरक्षा देने का आग्रह किया है.