पटना:एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) शुरू हो चुका है.एशिया कप मैच में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. जिसको लेकर युवा क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना जिले के बिहटा के युवा क्रिकेट प्रेमियों का साफतौर पर कहना है कि इस बार भारत की जीत होगी और विराट कोहली पाकिस्तान के छक्के छुड़ा देंगे.
ये भी पढ़ें-भारत पाक मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस उत्साहित, कहा बाबर पर कोहली पड़ेंगे भारी
युवा क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह: युवा क्रिकेट प्रेमी कुश कुमार ने कहा कि 'बेशक पिछले बार पाकिस्तान ने भारत को हराया था, लेकिन इस बार पाकिस्तान को भारत बुरी तरह से हराएगा और अपना बदला भी लेगा. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को बेसब्री से इस मैच का इंतजार हैं और इस बार पाकिस्तान के छक्के छुड़ाकर भारतीय क्रिकेट टीम मैच जीतेगी.
इंडियन टीम की जीत सुनिश्तिच: राहुल कुमार ने बताया की काफी दिनों से सभी लोग इस मौके का इंतजार कर रहे थे और मौका भी आ चुका है. इसलिए बेशक इस बार भारतीय क्रिकेट टीम की जीत होगी और पिछले बार का बदला भारतीय क्रिकेट टीम जरूर लेगी. राहुल ने बताया कि इस बार विराट कोहली भी खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा बेहतर रहता है, इसलिए पूरी उम्मीद है कि इस बार इंडियन टीम जीतेगी.
इधर युवा क्रिकेट प्रेमी विकास कुमार ने बताया कि पिछले बार पाकिस्तान ने भारत को हराया था, लेकिन इस बार भारत-पाकिस्तान को बुरी तरह से हराएगा और एशिया कप से बाहर भी करेगा. क्योंकि इस बार रोहित शर्मा, विराट कोहली और काफी लोग इस टीम में है और सभी लोग का प्रदर्शन अच्छा रहता है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि विराट कोहली इस मैच में अपना सेंचुरी भी मार सकते हैं. विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहता है.
पिछले वर्ष मिली थी हार: गौरतलब है कि पिछले एशिया कप में पाकिस्तान से भारत को हार मिली थी. लेकिन इस बार भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. मैच देखने के लिए लोग सुबह से ही इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि मैच संध्या साढ़े सात बजे से भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. जिसको लेकर युवा क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022 मैच के पहले बाबर आजम की रोहित शर्मा से मुलाकात, एक अलग संदेश दे रहा है वीडियो