पटनाः बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) सही तरीके से लागू करने को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग इन दिनों सख्त कार्रवाई में जुटा है. इसी कड़ी में मद्य निषेध विभाग पटना (Excise Police Arrested Two Liquor Mafia) की विशेष टीम ने हरियाणा में कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा से बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की आपूर्ति करते थे.
यह भी पढ़ें:5 लाख किया इन्वेस्ट.. हरियाणा टू बिहार टैंकर से शराब सप्लाई, ट्रांजिट रिमांड पर सोनीपत से गिरफ्तार 2 तस्कर
हरियाणा से दो लोग गिरफ्तारःमद्य निषेध विभाग पटना की विशेष टीम ने बिहार से बाहर हरियाणा में शराब माफिया रवि कुमार पिता तेजपाल और राजेश कुमार पिता इंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. यह दोनों पटना जिला के विक्रम थाना के कांड में वांछित अभियुक्त हैं. दोनों शराब कारोबारी बिहार के शराब कारोबारियों के साथ मिलकर पिछले कई वर्षों से व्यापक पैमाने पर बिहार में अवैध शराब बेचने का काम कर रहे थे.
रवि के खिलाफ पटना में मामले दर्जः वांछित शराब माफिया रवि कुमार के खिलाफ पटना जिले के विक्रम में मामला दर्ज था. किसके द्वारा विक्रम थाने में 16 चक्का ट्रक के चेंबर में 22 100 लीटर विदेशी शराब छुपाकर लाने के दौरान जब्त की गई थी. इसके अलावा दरभंगा के बहरी थाना के रहने वाले निरंजन यादव के द्वारा शराब मंगाया गया था.