बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस ने हरियाणा से दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, प्रदेश में शराब बेचने का चलाते थे सिंडिकेट

मद्य निषेध विभाग पटना ने दो शराब माफियाओं को हरियाणा से गिरफ्तार (Liquor Mafia Arrested From Haryana) किया है. जो बिहार के विभिन्न जिलों में शराब बेचने का सिंडिकेट चलाते थे. पढ़ें पूरी खबर..

शराब माफिया
शराब माफिया

By

Published : Mar 3, 2022, 7:12 PM IST

पटनाः बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) सही तरीके से लागू करने को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग इन दिनों सख्त कार्रवाई में जुटा है. इसी कड़ी में मद्य निषेध विभाग पटना (Excise Police Arrested Two Liquor Mafia) की विशेष टीम ने हरियाणा में कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा से बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की आपूर्ति करते थे.

यह भी पढ़ें:5 लाख किया इन्वेस्ट.. हरियाणा टू बिहार टैंकर से शराब सप्लाई, ट्रांजिट रिमांड पर सोनीपत से गिरफ्तार 2 तस्कर

हरियाणा से दो लोग गिरफ्तारःमद्य निषेध विभाग पटना की विशेष टीम ने बिहार से बाहर हरियाणा में शराब माफिया रवि कुमार पिता तेजपाल और राजेश कुमार पिता इंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. यह दोनों पटना जिला के विक्रम थाना के कांड में वांछित अभियुक्त हैं. दोनों शराब कारोबारी बिहार के शराब कारोबारियों के साथ मिलकर पिछले कई वर्षों से व्यापक पैमाने पर बिहार में अवैध शराब बेचने का काम कर रहे थे.

रवि के खिलाफ पटना में मामले दर्जः वांछित शराब माफिया रवि कुमार के खिलाफ पटना जिले के विक्रम में मामला दर्ज था. किसके द्वारा विक्रम थाने में 16 चक्का ट्रक के चेंबर में 22 100 लीटर विदेशी शराब छुपाकर लाने के दौरान जब्त की गई थी. इसके अलावा दरभंगा के बहरी थाना के रहने वाले निरंजन यादव के द्वारा शराब मंगाया गया था.

यह भी पढ़ें:बेतिया: विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी जब्त

सीएसपी संचालकों से भी था संबंधःनिरंजन यादव भी गिरफ्तार हो चुका है और वह हरियाणा के अन्य शराब कारोबारियों को पैसा पहुंचाने के लिए दरभंगा के सीएसपी संचालकों का इस्तेमाल करता था. वहीं, दूसरा आरोपी राजेश कुमार बिक्रम पटना जिला थाना कांड संख्या 68/20 में वांछित था. जिसके द्वारा भेजी गई 19 फरवरी 2020 को बिक्रम थाना क्षेत्र में कुल 50 से 100 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी.

आपको बता दें कि रवि और राजेश अपने अन्य सहयोगियों के साथ हरियाणा से बिहार के विभिन्न जिलों में शराब बेचने का सिंडिकेट चलाते थे. इन दोनों शराब कारोबारियों से मद्य निषेध इकाई की विशेष अनुसंधान दल द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है. साल 2022 में अब तक मद्य निषेध विभाग की ओर से अन्य राज्यों में की गई यह आठवीं और नौवीं गिरफ्तारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details