पटना:बिहार में शराबबंदी(liquor ban in bihar)लागू है. बावजूद इसके शराब भट्ठियों का संचालन किया जाता है. शराबबंदी को सफल बनाने में आलाधिकारी, जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से लगी हुई है. पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के झखडी महादेव मुसहरी में चल रहे कई शराब कीभट्ठियोंको नष्टकिया गया. पटना उत्पाद विभाग (Excise department destroyed illegal liquor ) की टीम और नगर परिषद ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत पर लोजपा(R) का सवाल- नींद में क्यों है सरकार? जल्द बुलाए सर्वदलीय बैठक
नाला से भारी मात्रा में शराब बरामद:दरअसल दानापुर मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश के आलाेक में उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से झखडी महादेव मुसहरी में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. जिसे जेसीबी मशीन से शराब भट्ठी और शराब को नष्ट किय गया. नप के प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर झखडी महादेव में उत्पाद और पुलिस के साथ संयुक्त से छापेमारी कर भारी मात्र में देसी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन से नाला में छुपा कर रखे गए शराब को नष्ट किया गया है.
''दानापुर के झकड़ी महादेव स्थान मुसहरी में नगर परिषद और उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी की हैं. जहां नाली और कचरे में छुपाकर रखे शराब को जेसीबी से निकाल कर सैकड़ों लीटर शराब को बर्वाद करते हुए कई शराब भट्ठी को ध्वस्त की गयी है.'' :- नीरज कुमार, अधीक्षक, उत्पाद विभाग दानापुर
ये भी पढ़ें- सुन लीजिए छपरा के DM-SP साहब.. 'ईहे दरूआ पी के राजवा मरीये रे गईले'