पटनाःबिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय और मद्य निषेध विभाग द्वारा अभियान चलाकर शराब तस्करों की गिरफ्तारी जारी है. इसी बीच मद्य निषेध विभाग ने पश्चिम बंगाल से बिहार में शराब का मुख्य आपूर्तिकर्ता शराब माफिया तनवीर उर्फ सोमीतुला को गिरफ्तार (Police Arrested Bengal Liquor Mafia) कर लिया. पुलिस इससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःनालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस अभियान तेज, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त
बताया जाता है कि इसकी गिरफ्तारी से बंगाल, झारखंड और उत्तर पूर्वी राज्य में अवैध शराब कारोबारियों पर भी व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना है. शराब माफिया तनवीर उर्फ सोमीतुला पश्चिम बंगाल राज्य के दालकोला और उसके आसपास के जिले में शराब माफियाओं का को संरक्षण देता था. यह विदेशी शराब की तस्करी के साथ-साथ डुप्लीकेट शराब स्प्रिट की आपूर्ति भी करता था. जिसने दालकोला चेक पोस्ट पर बिहार पुलिस की दबिश बढ़ाने के बाद झारखंड होते हुए बिहार में शराब की आपूर्ति कराना शुरू कर दिया था.
शराब का मुख्य आपूर्तिकर्ता तनवीर उर्फ सोमीतुला पिता निजामुद्दीन वार्ड नंबर 12 थाना डालकोला जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल जोकि दालकोला से निरंतर शराब की आपूर्ति का बड़ा कारोबारी रहा है. बिहार पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. शराब तस्कर तनवीर को मद्य निषेध विभाग बिहार, पटना और पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया गया है.