बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल का शराब माफिया बिहार में गिरफ्तार, प्रदेश के कई जिलों में करता था शराब की सप्लाई - ईटीवी भारत बिहार

मद्य निषेध विभाग ने बंगाल के एक शराब माफिया को गिरफ्तार (Excise Department Arrested Liquor Mafia In Patna) किया है. जो बिहार के कई जिलों में ट्रक और पिकअप के माध्यम से झारखंड के रास्ते अवैध शराब उपलब्ध कराता था. पढ़ें पूरी खबर...

बंगाल का शराब माफिया पटना में गिरफ्तार
बंगाल का शराब माफिया बिहार में गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2022, 4:29 PM IST

पटनाःबिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय और मद्य निषेध विभाग द्वारा अभियान चलाकर शराब तस्करों की गिरफ्तारी जारी है. इसी बीच मद्य निषेध विभाग ने पश्चिम बंगाल से बिहार में शराब का मुख्य आपूर्तिकर्ता शराब माफिया तनवीर उर्फ सोमीतुला को गिरफ्तार (Police Arrested Bengal Liquor Mafia) कर लिया. पुलिस इससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःनालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस अभियान तेज, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त

बताया जाता है कि इसकी गिरफ्तारी से बंगाल, झारखंड और उत्तर पूर्वी राज्य में अवैध शराब कारोबारियों पर भी व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना है. शराब माफिया तनवीर उर्फ सोमीतुला पश्चिम बंगाल राज्य के दालकोला और उसके आसपास के जिले में शराब माफियाओं का को संरक्षण देता था. यह विदेशी शराब की तस्करी के साथ-साथ डुप्लीकेट शराब स्प्रिट की आपूर्ति भी करता था. जिसने दालकोला चेक पोस्ट पर बिहार पुलिस की दबिश बढ़ाने के बाद झारखंड होते हुए बिहार में शराब की आपूर्ति कराना शुरू कर दिया था.

शराब का मुख्य आपूर्तिकर्ता तनवीर उर्फ सोमीतुला पिता निजामुद्दीन वार्ड नंबर 12 थाना डालकोला जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल जोकि दालकोला से निरंतर शराब की आपूर्ति का बड़ा कारोबारी रहा है. बिहार पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. शराब तस्कर तनवीर को मद्य निषेध विभाग बिहार, पटना और पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत! नालंदा में 13 हुई मृतकों की संख्या, 5 माफिया गिरफ्तार

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला कि या पश्चिम बंगाल के विभिन्न लोगों के साथ सिंडिकेट बना कर अवैध शराब का कारोबार करता था. जो बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और पूर्णिया आदि जिलों में ट्रक और पिकअप के माध्यम से झारखंड के रास्ते अवैध शराब उपलब्ध कराता था.

इसके खिलाफ बिहार के पूर्णिया, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा के कई थानों में मामला दर्ज है. साल 2022 में मद्य निषेध विभाग द्वारा राज्य के बाहर यानी कि पश्चिम बंगाल से शराब कारोबारियों के विरूद्ध यह तीसरा गिरफ्तारी है.

ये भी पढ़ेंः कार पर लिखा था पुलिस, हो रही थी शराब की तस्करी, एक गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details