पटना :बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है. सरकार की तरफ से लगातार अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई की जा रही है. नए साल में भी शराब की खरीद फरोख्त हो सकती है. इसलिए मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग अलर्ट पर है. मद्य निषेध और उत्पाद विभाग के मंत्री सुनील कुमारका कहना है कि अभी क्रिसमस के समय भी विभाग ने सतर्कता दिखाई थी और नए साल में भी हमलोग सचेत हैं. विभाग की ओर से जिला अधिकारियों को और पुलिस पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है.
शराब की तस्करी पर विभाग की नजर : मंत्री सुनील कुमार के अनुसार एंटी लिकर टास्क फोर्स दूसरे राज्यों से बिहार आने वाली शराब की खेप पर विशेष रूप से नजर बनाए हुए है और अवैध कारोबार में लिप्त ऐसे कारोबारी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. दूसरे राज्यों से भी गिरफ्तारियां की जा रही है. विभाग की नजर देसी शराब बनाने वालों पर भी है. क्योंकि लगातार जहरीली शराब से भी लोगों की मौत पिछले दिनों हुई है तो नए साल का जश्न गम में न बदल जाये इसके लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.