पटना: बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत (People died due to poisonous Liquor in Bihar) होने के बाद से प्रशासन लीपापोती में लगा है. सोमवार को पटना में मद्य निषेध विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने कहा कि बांका, भागलपुर और मधेपुरा में हुई संदिग्ध मौतों की जांच अभी जारी है. अभी केवल प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आई है. अभी यह नहीं कह सकते कि सभी की मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है. इसको लेकर विभाग को अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:Bihar hooch tragedy: भागलपुर में अब तक 22 लोगों की संदिग्ध मौत, लीपापोती में लगा प्रशासन
प्रारंभिक जांच चल रही है:आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने कहा कि अभी पुलिस ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी है. ऐसे में विभाग जांच पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि मधेपुरा में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से पहले अंतिम संस्कार कर दिया. ऐसे में उनकी मौत किन वजहों से हुई है, इस पर कुछ कहना पाना मुश्किल है. इधर, पटना में अवैध अंग्रेजी शराब की तीन फैक्ट्रियों के पकड़े जाने के सवाल पर कहा कि फिलहाल जांच चल रही है. विभाग इस बात पर जानकारी जुटा रही है कि किस पैमाने पर इन फैक्ट्रियों में शराब तैयार करवाई जा रही थी.