पटना:बिहार में शराबबंदी(Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling in Bihar) जारी है. नवंबर माह में विभिन्न जिलों में 40 से अधिक लोगों की मौत के बाद नीतीश सरकार ने समीक्षा कर तस्करों पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया फिर भी शराब की तस्करी नहीं रूक रही है. प्रदेश में शराब तस्करों पर की जा रही कार्रवाई के विषय में मद्य निषेध विभाग के उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी (Excise Commissioner B Karthikeya Dhanaji) ने बताया कि रेड और कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है. जिलों में एंटी लिक्वर टास्क फोर्स सेल का गठन करने का निर्देश डीएम और एसपी को दिया गया है.
ये भी पढ़ें-वैशाली संदिग्ध मौत मामला: DM को मौके से मिली शराब की खाली बोतल, परिजन बोले-'जहरीली शराब से ही गई जान'
मद्य निषेध विभाग के उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बिहार में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए कुल 31 लीगल कंसलटेंट विधि परामर्शी की बहाली की गई है. इस बहाली के बाद मद्य निषेध से जुड़े मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी और न्यायालय में बढ़ते मामलों का अनुसंधान की तेज गति से हो पाएगा. जहां पहले 1 जिले में एक एंटी लिक्वर टास्क फोर्स की तैनाती की जाती थी. अब जिले की स्थिति को देखकर 8 से 10 एंटी लिक्वर टास्क फोर्स की तैनाती की जाएगी.