बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सैनिटाइजर लगाने के बाद ना छुएं आंख, बढ़ सकती है परेशानी- डॉ. सिन्हा - सैनिटाइजर से आंखों को एलर्जी

आईजीआईएमएस के चक्षु विभाग के एचओडी डॉक्टर विभूति प्रसन्न सिन्हा के अनुसार आजकल ऐसी शिकायतें लेकर अस्पताल में कई मरीज आ रहे हैं. जिन्हें सैनिटाइजर लगाने के बाद आंख छूने से एलर्जी हुई है. उनकी आंखें लाल और आंखों में सूजन भी हुआ है. उन्होंने कहा कि आंखों में ऐसी शिकायतें हो तो तुरंत आंख के डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

पटना
पटना

By

Published : May 18, 2020, 5:30 PM IST

पटना: सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. डॉक्टरों का मानना है कि सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है. इसलिये सैनिटाइजर लगे हाथ से आंखों को छूने पर एलर्जी हो सकती है. साथ ही इससे आंखों में जलन, आंखें लाल होना, आंख के नीचे स्किन में सूजन जैसे कई समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं.

आईजीआईएमएस के चक्षु विभाग के एचओडी डॉक्टर विभूति प्रसन्न सिन्हा के अनुसार आजकल ऐसी शिकायतें लेकर अस्पताल में कई मरीज आ रहे हैं. जिन्हें सैनिटाइजर लगाने के बाद आंख छूने से एलर्जी हुई है. उनकी आंखें लाल और आंखों में सूजन भी हुआ है. उन्होंने कहा कि आंखों में ऐसी शिकायतें हो तो तुरंत आंख के डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

डॉक्टर विभूति प्रसन्न सिन्हा, एचओडी, चक्षु विभाग, आईजीआईएमएस

'हाथों को अच्छी तरह से करें साफ'
डॉ. सिन्हा ने कहा कि सैनिटाइजर में मौजूद अल्कोहल की वजह से आंखों में इंफेक्शन की समस्या होना लाजिमी है. इसीलिए लोगों को सैनिटाइजर लगाने के बाद हाथों को 30 सेकंड तक अच्छी तरह रगड़कर साफ करने के बाद ही उसे आंखों को छूना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालांकि, इस एलर्जी से आंखों को गंभीर खतरा नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आंखों को भी सुरक्षित रखना बहुत जरूरी'
विभूति प्रसन्न सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर ऐसा भी शोध सामने आया है कि आंखों के माध्यम से भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है. निश्चित तौर पर मुंह नाक के साथ आंखों को भी सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details