बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रण शंकरण पटना:राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 7 अगस्त से 11 अगस्त तक 22वीं जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. मार्शल आर्ट का प्रसिद्ध विधा वुशु गेम चाइना में बहुत लोकप्रिय है. भारत में भी इसकी लोकप्रियता पिछले कुछ सालों से बढ़ी है. वहीं बिहार के भी खिलाड़ी मार्शल आर्ट में अपनी रुझान दिखा रहे हैं. मार्शल आर्ट खेल के जरिए आत्म सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा की जा सकती है. इस चैंपियनशिप में देश के 28 राज्यों के करीब 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. बिहार से 50 खिलाड़ियों का इसमें चयन हुआ है.
ये भी पढ़ें: Bihar Sports News: मंत्री जितेंद्र राय बोले.. 'मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी सीधी नौकरी'
जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में बिहार के 50 खिलाड़ी:बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप के लिए बिहार के वुशु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया गया है. इस आयोजन के पहले पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कैंप लगाया गया था, जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया था. यही वजह है कि अब इस प्रतियोगिता में वह लगातार अच्छा कर रहे हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रदर्शन शानदार: रविंद्रण शंकरण ने कहा कि वुशु नेशनल गेम में हमारे खिलाड़ा अभी तक 10 मेडल हासिल कर चुके हैं. पिछले साल की अगर तुलना करेंगे तो पहले तीन-चार मैक्सिमम 5 मेडल आया था. इस बार 4 गोल्ड मेडल ब्राउंच और सिल्वर मिलाकर 10 पर है और 2 दिन अभी और खेल चलेगा उम्मीद है कि बिहार 15 मेडल प्राप्त करेगा. बिहार के लिए यह बड़ी बात होगी कि नेशनल वुशु चैंपियन में बिहार के खिलाड़ी खेल के माध्यम से बिहार का नाम ऊंचा कर रहे हैं.
"अभी तक नेशनल लेवल पर हम 10 मेडल जीत चुके हैं. प्रतियोगिता समाप्त होने तक हम कम से कम 15 मेडल हासिल कर सकते हैं. वुशु गेम ही नहीं आर्ट भी, जिसका डिफेंस में यूज हो सकता है. बिहार के खिलाड़ी लगातार अच्छा कर रहे हैं. आने वाले समय में हम राष्ट्रीय स्तर पर और बेहतर करेंगे"- रविंद्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण
बिहार में वुशु का स्कोप:बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने कहा कि वुशु ऐसा गेम है, जिसमें खिलाड़ी खेलने के साथ-साथ अपनी और अपने परिवार वालों की सुरक्षा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह चाइना का नेशनल गेम है. चाइना के पुलिस जवान और आर्मी जवान डिफेंस के लिए सीखते हैं. वास्तव में यह खेल के साथ-साथ आर्ट भी है, जिसका इस्तेमाल डिफेंस के लिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार की बच्चियां वुशु मिक्स मार्शल आर्ट में अच्छा कर रही हैं. बहुत तेजी से युवाओं में यह गेम प्रचलित हो रहा है. हमें पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.