पटना: राज्य के प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स यानी स्नातकोत्तर 2019-21 सत्र की परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू हो रही है. 2 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज में दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच स्नातकोत्तर सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जा रही है.
सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है. 2 दिसंबर से पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही है. जबकि 3 दिसंबर से एमएड फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही है.
क्या कहते हैं रजिस्ट्रार
इसके अलावा रजिस्ट्रार ने बताया कि मास्टर इन लॉ (एलएलएम) की बात करें तो सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 8 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच होगी. फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 दिसंबर से शुरू हो रही है. सभी परीक्षाएं द्वितीय पाली में आयोजित की जाएगी. 2 बजे से 5 बजे के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई है.
मास्क लगाना अनिवार्य
परीक्षा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए जाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत परीक्षा हॉल में छात्रों को बैठाया जाएगा. इसके अलावा सभी छात्रों को चेहरे पर मास्क लगाकर आना है और अपने साथ सैनेटाइजर की बोतल भी लानी है.