पटना (मसौढ़ी): बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4033 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
4033 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
कदाचार मुक्त के दावे के साथ बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहली पाली में फिजिक्स वहीं दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस और हिंदी वोकेशनल का पेपर होगा. इंटरमीडिएट की परीक्षा 13 फरवरी तक 2 पालियों में होगी. मसौढ़ी अनुमंडल में लड़कियों के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 4033 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कोरोना के संक्रमण के दौर में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 36 केंद्रों पर हो रही है इंटरमीडिएट की परीक्षा