बिहार

bihar

ETV Bharat / state

14 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में B.Ed नामांकन के लिए 30 मई को परीक्षा, ये रही पूरी जानकारी - 11 शहरों में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

बिहार के 14 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में बीएड में नामांकन के लिए 30 मई को परीक्षा होगी. इस बार 11 शहरों में बीएड की परीक्षा होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई है. राजभवन ने इस बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को बीएड एग्जाम संचालन का जिम्मा सौंपा है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 12, 2021, 9:25 PM IST

पटना: बिहार में 14 विश्वविद्यालयों के संबद्ध और अंगीभूत कॉलेजों में बीएड में नामांकन के लिए 30 मई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी. एनसीटीई से मान्यता प्राप्त होने पर ही संस्थान में नामांकन हो सकेगा. नामांकन प्रक्रिया संचालन के लिए वेबसाइट https://bihar-cetbed-lmnu.in/ की भी शुरुआत की गई है और रविवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार: अभी लॉकडाउन लगा तो हर दिन 310 करोड़ का नुकसान तय, उद्योग जगत भी सहमा

11 शहरों में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 11 शहरों में होगी. जिसमें राजधानी पटना के अलावा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, छपरा, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर, आरा और गया शामिल है. परीक्षार्थी अपने पसंद के तीन विकल्प भर सकते हैं.

  • परीक्षा 2 घंटे की होगी.
  • जनरल इंग्लिश कंप्रीहेंशन 15 प्रश्न होंगे.
  • जनरल संस्कृत कंप्रीहेंशन (शिक्षा शास्त्री के लिए) 15 प्रश्न होंगे.
  • जनरल हिंदी से 15 प्रश्न होंगे.
  • लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग 25 प्रश्न होंगे.
  • जनरल अवेयरनेस से 40 प्रश्न होंगे.
  • टीचिंग लर्निंग एनवायरमेंट इन स्कूल 25 प्रश्न होंगे.

7 मई आवेदन करने की अंतिम तिथि
परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई है, लेकिन उसके बाद 8 से 10 मई तक विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 120 प्रश्नों में से न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा. रिजर्वेशन कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 30 फीसदी अंक लाने होंगे. सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका जवाब 2 घंटे में देना होगा. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

ये भी पढ़ें-आप पटना में सांस नहीं जहर खींच रहे हैं, राजधानी की आब-ओ-हवा प्रदूषित

संयुक्त प्रवेश परीक्षा का संचालन
हर साल अलग-अलग विश्वविद्यालयों को परीक्षा संचालन की जिम्मेवारी मिलती है. इस बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को यह जिम्मेदारी मिली है. बीएड कॉलेजों की मनमानी और अनियमितता के बाद ही राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों से संबंधित बीएड संस्थानों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा संचालन करना शुरू किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details