बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशात सुसाइड केस: पूर्व IPS बोले- 'सुशांत से बड़े अभिनेता हैं CM, वोट के लिए करवाया FIR' - एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती

अमिताभ दास ने सुशांत सिंह के पूरे प्रकरण के लिए सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ' सुशांत सिंह राजपूत से बड़े अभिनेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. वोट बैंक की वजह से सुशांत सिंह राजपूत के पिता से पटना के थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया है.

पूर्व IPS अमिताभ दास
पूर्व IPS अमिताभ दास

By

Published : Jul 30, 2020, 8:01 PM IST

पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत के पिता केके सिंह ने बीते दिनों राजधानी के राजीव नगर थाने में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. इसके बाद से यह मामला लगातर तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास से बात की. उन्होंने कहा कि कई लोग इस मामले में अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हुए है.

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास यहीं नहीं रुके उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस वजह से की सियासतदान सुशांत केस में अपनी राजनीति को चमकाने में जुटे हुए हैं.

'सुशांत से बड़े अभिनेता है सीएम नीतीश'
अमिताभ दास ने सुशांत सिंह के पूरे प्रकरण के लिए सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ' सुशांत सिंह राजपूत से बड़े अभिनेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. वोट बैंक के वजह से सुशांत सिंह राजपूत के पिता से पटना के थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया है.

अमिताभ दास, पूर्व आईपीएस अधिकारी

'एफआईआर में नहीं है कोई दम'
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि चुनावी साल है. जिस वजह से कई लोग घड़ियासी आंसू बहा रहे हैं. सुशांत के पिता से जल्दबाजी में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. इसके आलावे बिहार पुलिस भी चुस्ती और फुर्ती के साथ महज दो दिनों के भीतर मुंबई पहुंच गई. उन्होंने इस पूरे प्रकरण को राजनीति से जोड़ा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अमिताभ दास ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने यह तय कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति चाहे तो किसी भी राज्य में मामला दर्ज करवाया जा सकता है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि 'मैंने सुशांत सिंह के पिता के द्वारा दर्ज करवाया गया पूरे एफआईआर कॉपी को पढ़ा. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर धारा 306 के तहत आरोप लगाए है. सुसाइड के लिए उत्पीड़न करने का यह मामला बेहद कमजोर दिख रहा है. क्योंकि, सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड से पहले कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. रिया चक्रवर्ती चाहे तो वह अग्रिम जमानत ले सकती हैं.

सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो)

'बिहार पुलिस मुंबई में कर सकती है रिया से पूछताछ'
अमिताभ दास ने बताया कि रिया चक्रवर्ती को बिहार पुलिस बिहार लाकर पूछताछ करने का कोई सवाल नहीं उठता है. बिहार पुलिस चाहे तो वे रिया से मुंबई में ही पूछताछ कर सकती है. उन्होंने कहा कि आईपीसी एक्ट 306 के तहत रिया चक्रवर्ती पर लगाए गए आरोप को सिद्ध करना बिहार पुलिस के लिए बहुत मुश्किल होगा. सुशांत के पिता ने जो आरोप रिया और उनके परिवार पर लागए है वे कुछ खास नहीं है. रिया चक्रवर्ती कोई बड़ी नामी हस्ती नहीं थी, उनके अप्रोच से सुशांत सिंह राजपूत से फिल्म छिने जाने का सवाल ही नहीं है.

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

'सीबीआई जांच पर भरोसा नहीं'
अमिताभ दास ने बताया कि सुशांत केस में लगातार सीबीआई से जांच कराने की मांग उठ रहे हैं. उन्हें र्सनली सीबीआई के जांच पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीआई को पिंजरे का तोता बताया था. बिहार पुलिस पर अगर राजनीतिक दबाव ना हो तो, बिहार पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने के लिए सक्षम है. इसलिए सीबीआई से जांच करवाने का कोई फायदा नहीं होगा.

सुशांत सिंह के पिता केके सिंह (फाइल फोटो)

क्या है मामला?
गौरतलब है कि सुशांत सिह सुसाइड केस मामले में उनके पिता केके सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद से बिहार पुलिस इस केस की तहकीकात कर रही है. रिया पर केके सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशांत के पिता ने या पर सुशांत को परेशान करने और उनके पैसे हड़पने का आरोप लगाया है.

अपने भाई के साथ सुशांत सिंह ( फाइल फोटो)

ABOUT THE AUTHOR

...view details