पटना:रणवीर सेना सुप्रीमो बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने सीबीआई को एक पत्र लिखकर मामले का खुलासा किया है. उनके इस पत्र के बाद बिहार की सियासत में सनसनी फैल गई है. मामले का उद्भेन करने के बाद उन्होंने सीबीआई से इनाम की राशि देने का भी अनुरोध किया है.
'पूर्व विधान पार्षद पर लगाए हत्या का आरोप'
पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने मुखिया हत्याकांड को लेकर सीबीआई के निदेशक को पत्र लिखकर सूचना दी है. उन्होंने अपने पत्र में हत्याकांड का खुलासा करते हुए लिखा है कि प्रतिबंधित रणवीर सेना के सरगना की हत्या पूर्व एमएलसी हुलास पांडे ने कराई थी.
पूर्व आईपीएस अमिताभ दास की ओर से जारी पत्र इनाम की राशि पर ठोका दावा
अमिताभ कुमार दास ने सीबीआई को अपने पत्र के जरिए इनाम की 10 लाख की राशि देने का भी आग्रह किया है. पूर्व आईपीएस ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि उन्हें इस इनाम की राशि की सख्त जरूरत है. वे इस राशि से प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे. हत्याकांड को लेकर जारी पत्र पर उन्होंने कहा कि वे सच बोलने की हिम्मत रखते हैं.
र्व आईपीएस अमिताभ दास की ओर से जारी पत्र क्या है मामला?
गौरतलब है कि एक जून 2012 को आरा के कतीरा में ब्रह्मेश्वर मुखिया की उनके घर के सामने गोली मार हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या के बाद उस समय पूरे बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया था. हत्या के बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. लेकिन पुलिस के हत्याकांड में शामिल लोगों का पता नहीं चल पाया था.
हत्या में शामिल लोगों का सुराग नहीं मिलने पर ब्रह्मेश्वर मुखिया के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की थी. जिसके बाद मुखिया हत्याकांड को सीबीआई को सौंप दिया गया था. सीबीआई भी हत्या कांड में शामिल लोगों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाई थी. जिसके बाद सीबीआई ने हत्या में शामिल लोगों के सुराग देने वाले को इनाम की राशि देने की घोषणा भी की थी.