पटना/मथुराः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव शनिवार को वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोसैया अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. 4 दिन पूर्व ब्रज में चौरासी कोस की परिक्रमा के दौरान हरियाणा और अलीगढ़ बॉर्डर पर यमुना के जल से आचमन करने के बाद कुछ श्रद्धालु बीमार हो गए थे. उन्हीं का हालचाल जानने के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री वृंदावन पहुंचे.
मथुराः वृंदावन पहुंचे तेज प्रताप यादव, जाना मरीजों का हाल - सो सैया अस्पताल मथुरा
4 दिन पूर्व ब्रज चौरासी की परिक्रमा करने के दौरान बीमार हुए लोगों को देखने के लिए बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप सिंह यादव वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना.
![मथुराः वृंदावन पहुंचे तेज प्रताप यादव, जाना मरीजों का हाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4881056-thumbnail-3x2-tej.jpg)
तेज प्रताप यादव श्रद्धालु से मिलने पहुंचे
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर वृंदावन और बरसाना आया करते हैं, लेकिन शनिवार अचानक वृंदावन के अस्पताल में देख लोगों में उत्सुकता मच गया. तेज प्रताप यादव ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में बीमार श्रद्धालुओं का हाल जाना. ये श्रद्धालु ब्रजयात्रा के दौरान यमुना जल पीने से बीमार हुए हैं.
युमना के हाल पर बरसे तेज
इस घटना के लिए तेज प्रताप ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गंगा-यमुना की सफाई के नाम पर केवल देशवासियों को ठक रही है. लेकिन यदि युमना का यही हाल रहा तो हम इसके लिए आंदोलन करेंगे.