बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व राज्यपाल रघुनंदन लाल भाटिया का निधन, बिहार में एक दिन का राजकीय शोक - बिहार और केरल के राज्यपाल रहे रघुनंदन लाल भाटिया

बिहार और केरल के राज्यपाल रहे रघुनंदन लाल भाटिया का बीमारी के कारण निधन हो गया है. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

आरएल भाटिया का निधन
आरएल भाटिया का निधन

By

Published : May 16, 2021, 11:49 AM IST

पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, बिहार और केरल के राज्यपाल रहे रघुनंदन लाल भाटिया का बीमारी के कारण निधन हो गया है. उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के पूर्व राज्यपाल रघुनंदन लाल भाटिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. वे एक कुशल राजनेता थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की शांति हेतु राज्य सरकार द्वारा एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद डॉक्टर रमेंद्र कुमार यादव 'रवि' का निधन, सीएम नीतीश और तेजस्वी ने जताई शोक संवेदना

100 वर्ष के थे भाटिया
अमृतसर से छह बार सांसद रहे रघुनंदन लाल भाटिया का बीमारी के कारण निधन हो गया. वे 100 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार, रघुनंदन भाटिया का शुक्रवार रात को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार में बेटा रमेश भाटिया, बेटी सरोज मुंजल और छोटे भाई जे एल भाटिया हैं.

वे अमृतसर संसदीय सीट से सबसे पहले 1972 में लोकसभा सांसद बने थे और इसके बाद इसी सीट से 1980, 1985, 1992, 1996 और 1999 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते.

2008 से 2009 तक बिहार के राज्यपाल रहे
रघुनंदन लाल भाटिया साल 2008 से 2009 तक बिहार के राज्यपाल रहे. इसके अलावे 2004 से 2008 तक केरल के राज्यपाल भी थे. वे 1992 में विदेश राज्यमंत्री बने थे.

ये भी पढ़ें:गांव में कोरोना! बांका के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही है लोगों की मौत, दहशत का है माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details