पटना:लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. सभी दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में उतर आए हैं. पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी बुधवार को पटना साहिब लोकसभा सीट उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसा.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब आलोचना की. उन्होंने कहा कि मोदी के शासन में ही भारत की तुलना पाकिस्तान से होने लगी है. अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भारत अपनी तुलना चीन के साथ की जाती थी. आज हालात ये हैं कि मोदी के हर भाषण में पाकिस्तान का जिक्र जरूर होता है. इससे विश्व पटल पर भारत की छवि धूमिल हुई है.
NDA ने अर्थव्यवस्था ठप कर दी
यशवंत सिन्हा ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा लोकसभा चुनाव 2019 देश का चुनाव नहीं, बल्कि एक व्यक्ति का चुनाव बन गया है. इस चुनाव में जितनी गंदी भाषा का प्रयोग किया गया है, वह कभी किसी भी चुनाव में नहीं हुआ. वहीं यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर इस चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने का भी आरोप लगाया है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि 5 सालों में इस देश की अर्थव्यवस्था को एनडीए सरकार ने चौपट कर दिया है.