बिहार के पूर्व सीएम सतीश प्रसाद सिंह का दिल्ली में निधन - बिहार के पूर्व सीएम का निधन
पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. वो 87 साल के थे और पिछले कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था.
Satish Prasad Singh
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और शोषित समाज दल के नेता सतीश प्रसाद सिंह (87 वर्ष) का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद वह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे. सतीश प्रसाद सिंह के नाम बिहार में सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है.
- वे महज पांच दिन के लिए (1968) मुख्यमंत्री बने थे.
- 28 जनवरी 1968 से 1 फरवरी 1968 तक सीएम बने थे.
- भागलपुर के परबत्ता से विधायक थे.
- सतीश प्रसाद सिंह के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
- विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने भी शोक जताया है.