बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दलितों पर अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के सवाल पर मांझी ने खोला मुंह, BJP बोली- 'आप अनुकंपा वाले हैं'

राज्य में अल्पसंख्यकों द्वारा दलित उत्पीड़न के मामला सामने आने के बाद बीजेपी के आरोप पर राज्य में राजनीति गर्म हो गई है. बीजेपी के आरोप पूर्व सीएम मांझी ने सरकार का बचाव किया है.वहीं बीजेपी ने मांझी को 'अनुकंपा वाला' बता दिया है.

बीजेपी का मांझी पर निशाना
बीजेपी का मांझी पर निशाना

By

Published : Jun 9, 2021, 10:30 AM IST

पटना: राज्य में अल्पसंख्यकों द्वारा दलित उत्पीड़न के मामले पर सियासत जारी है. बीजेपी ने अब ऐसी घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने सरकार का बचाव करते हुए मंगलवार को टवीट कर कहा कि बिहार में कानून अपना काम कर रहा है. कुछ लोगों को दलित-मुस्लिम एकता पर पेट में दर्द हो रहा है. जवाब में देरी न करते भाजपा ( Bihar BJP ) ने मांझी को आप अनुकंपा वाला बता दिया.

ये भी पढ़ें : जीतन राम मांझी की 'नई डिमांड' - डबंल इंजन की सरकार में मिले विशेष राज्य का दर्जा

भाजपा नेताओं ने लगाया थे आरोप
नीतीश सरकार पर हो रहे हमले का जवाब पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने दिया है. उन्होंने मंगलवार को टवीट कर कहा- बिहार में कानून अपना काम कर रहा है. जवाब में भाजपा ने मांझी को अनुकंपा वाला बताया. मालूम हो कि पूर्णिया, चंपारण, गोपालगंज और जमुई में मुसलमानों की ओर से दलितों पर हो रहे कथित अत्याचार को लेकर भाजपा के कुछ नेता आरोप लगाकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. भाजपा कोटे के मंत्री जनक राम ने कहा था कि गोपालगंज और जमुई में महादलितों का मत परिवर्तन कराया जा रहा है.

पूर्णिया के मसले पर उठाए थे सवाल
इससे पहले भाजपा नेताओं ने पूर्णिया के एक गांव में अल्पसंख्यकों पर दलितों की बस्ती में आग लगाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय प्रशासन की आलोचना की थी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने चंपारण की एक घटना का जिक्र अपने फेसबुक पोस्ट में किया था. मांझी ने टवीट कर जवाब दिया कि पूर्णिया की घटना के बाद वहां के मुस्लिम समाज के लोगों ने दलित समाज के भाइयों के पक्ष में खड़े रहकर बता दिया कि सूबे के दलित-मुस्लिम एकजुट हैं. दलित-मुस्लिम एकता से जिन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, वही बिहार सरकार पर अंगुली उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : जीतन राम मांझी हैं बेचैन आत्मा, सर्टिफिकेट के मामले में उनसे किसी ने नहीं मांगी राय: BJP

बिना नाम लिए मांझी पर साधा निशाना
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने मांझी के टवीट के जवाब में बिना उनका नाम लिए टवीट किया-अनुकंपा पर राजनीति करने वाले दलित नेताओं का सच. बंगाल, वायसी और चंपारण हिंसा पर चुप. कोई आइना दिखा दे तो दलित-मुस्लिम एकता के नाम पर हाय-हाय करने लगते हैं. मेरा वोट बैंक, मेरा सेकुलरिज्म के नाम पर हाय हाय करते हैं. दलितों की लाशें गिरने के बाद भी यह जोगेंद्र नाथ मंडल आंख खोलने से डरते हैं.

( जोगेंद्र नाथ मंडल पाकिस्तान की पहली सरकार में कानून मंत्री थे. दलित उत्पीड़न की शिकायत कर उन्होंने लियाकत अली खां कैबिनेट से इस्तीफा दिया था. वह खुद अनुसूचित जाति के थे.)

ABOUT THE AUTHOR

...view details