पटना: राजधानी में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. पुलिस तो क्या अब उन्हें आर्मी का भी डर नहीं है. गुरूवार को एसबीआई बैंक दानापुर कैंट शाखा के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने एक रिटायर्ड फौजी से पैसे का बैग छीन कर फरार हो गए.
रिटायर्ड फौजी नागेंद्र शर्मा बाइक सवार दो अपराधी बैग छीन कर फरार
घटना सुबह 11.30 बजे की है. रिटायर्ड फौजी नागेंद्र शर्मा घर बनवाने के लिए अपने खाते से एक लाख रुपये लेकर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार दो अपराधी उनसे बैग छीन कर फरार हो गए. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपराधियों का आशियाना मोड़ तक पीछा किया पर वो भीड़ का फायदा उठाकर भाग गए.
रिटायर्ड फौजी से एक लाख रुपये छीन हुए फरार फौजी ने दानापुर थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. रिटायर्ड फौजी ने बताया कि एक अपराधी ने सफेद रंग की शर्ट और दूसरे ने काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी.
सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं
पीड़ित ने बताया कि फिलहाल पुलिस बैंक के पास के एरिया की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उनके बताए हुलिए के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. गौरतलब है कि इस एरिया में एक महीने पहले भी अपराधी एक व्यक्ति से 4 लाख रुपये छीन कर फरार हो गए थे. उस मामले में भी पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. बैंककर्मी ने बताया कि केंटोनमेंट एरिया होने के बाद भी यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. जिससे अपराधी बिना किसी डर के ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.