पटना: राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिदिन एक के बाद एक निर्देश जारी हो रहे हैं. पंचायत चुनाव ईवीएम द्वारा होने की सूरत में इसके संग्रहण के लिए आयोग ने सभी जिलों को निर्देश भेज दिया है.
ये भी पढ़ें..भागलपुर : मरीजों की संख्या बढ़ते ही तैयार होने लगा 50 बेड का कोरोना अस्पताल
2 लाख 90 हजार पदों पर होंगे पंचायत चुनाव
- 2 लाख 90 हजार पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 15000 ईवीएम खरीदने की बात निर्वाचन आयोग ने तय किया है.
- आयोग ने निर्णय लिया है कि सभी ईवीएम को चुनावी जिलों के प्रखंडों में रखा जाएगा. इसके लिए चुनावी प्रखंडों में कलस्टर बनाए जाएंगे. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रखंड मुख्यालय से पूरे प्रखंड में कई स्थानों को कलेक्टर के रूप में चिन्हित किया जा रहा है.
- ईवीएम वैसे प्रखंडों में रखा जाएगा जहां से चुनाव के वक्त मतदान केंद्रों तक 1 घंटे के भीतर ईवीएम उपलब्ध कराया जा सके. ताकि चुनाव के दौरान अगर ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी भी आती है तो उसे सुधार या अविलंब बदलने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.