बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2022: दानापुर में ईवीएम सीलिंग का काम शुरू, प्रशासन ने मतदाताओं से की अपील - आचार संहिता का उल्लंघन

दानापुर में नगर निकाय चुनाव (Municipal Election In Danapur) को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है. आगामी 10 अक्टूबर को प्रथम फेज के चुनाव के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. ईवीएम के सीलिंग का काम 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 8:31 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में नगर निकाय चुनाव (Municipal Election In ) को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों से चल रही है. गौरतलब है कि पहले चरण का मतदान 10 अक्टूबर से होना है. इसलिए पहले चरण के मतदान से ठीक पहले नगर परिषद दानापुर, खगौल और बिहटा में होने वाले चुनाव के लिए ईवीएम की सीलिंग का काम शुरू हो गया है. ईवीएम के सीलिंग का काम 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा. ईवीएम के सीलिंग (EVM sealing work started) के लिए दानापुर और खगौल के लिए बीएस कॉलेज और बिहटा का डीएवी इंटर स्कूल को चिह्निंत किया गया है.

ये भी पढ़ें-निकाय चुनाव 2022: मतदान को लेकर मसौढ़ी में युद्दस्तर पर ईवीएम सीलिंग, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर

सभी मतदान केन्द्रों पर भेजा जाएगा ईवीएम:निकाय चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर यहीं से ईवीएम मशीन भेजा जाएगा. इसके लिए इंजीनियर भी बुलाया जाएगा. इसके अलावा प्रत्याशियों को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि आप लोग ईवीएम मशीन को आकर देख सकते है. उन्होंने बताया कि दानापुर के लिए 630 ईवीएम, खगौल और बिहटा नगर परिषद के लिए 190-190 ईवीएम मशीन उपलब्ध है.

"बिना भेदभाव, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में निकाय चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियों पूरी कर रही है".-विक्रम विरकर दानापुर एसडीओ

प्रशासन ने मतदाताओं से की अपील:प्रशासन मतदाताओं से लगातार अपील कर रहै है कि वो इस चुनाव में अपना मतदान जरूर करें. वहीं मतदान कर्मियों को भी कई दिनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) के नियमानुसार सभी प्रत्याशियों को प्रचार करने की अनुमति दी गई है, जो लोग भी आचार संहिता का उल्लंघन (Code of Conduct violation) करेंगे तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

"पहले चरण के मतदान के लिए प्रशासन के द्वारा ईवीएम का सिलिंग का काम चल रहा है. दानापुर नगर परिषद व खगौल का बीएस कॉलेज और बिहटा नगर परिषद का डीएवी स्कूल में कड़ी सुरक्षा के बीच सिलिंग का काम चल रहा है".-विक्रम विरकर, दानापुर एसडीओ

ये भी पढ़ें-निकाय चुनाव 2022: पटना में वोटर्स के मन में क्या है.. लुभावने वादों में उलझेगा मतदाता?

ABOUT THE AUTHOR

...view details