पटना: पटना में निकाय चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है. गौरतलब है कि नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत पुनपुन (Municipal Council Masaudhi and Nagar Panchayat Punpun) में प्रथम चरण का मतदान आगामी 10 अक्टूबर को होना है. ऐसे में ईवीएम सीलिंग का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड को लेकर 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं नगर पंचायत पुनपुन में 11 वार्ड के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-निकाय चुनाव 2022: पटना में वोटर्स के मन में क्या है.. लुभावने वादों में उलझेगा मतदाता?
चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर:नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन ने शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में वज्रगृह बनाया गया है. जहां पर सभी ईवीएम मशीन को रखा गया है. नगर परिषद मसौढ़ी में 78 मतदान केंद्र हैं. जिसको लेकर तकरीबन 308 ईवीएम की आवश्यकता पड़ेगी और 25% ईवीएम रिजर्व रखा गया है. ताकि अगर कहीं पर ईवीएम खराब हो जाए तो समय उसे तुरंत पहुंचाया जाएगा.