पटना: लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग जारी है. पटना साहिब क्षेत्र के मतदाता बड़ी संख्या में वोटिंग करने निकले हैं. एजी कॉलोनी इलाके में लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बूथ संख्या 13 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत भी मिली है.
पटना: AG कॉलोनी बूथ संख्या 13 पर EVM मशीन खराब, वोटरों में गुस्सा - सातवां चरण
लोगों की शिकायत है कि बूथ संख्या 13 में ईवीएम मशीन खराब है. इस समस्या को लगभग आधा घंटा हो चुका है. अधिकारी लगातार आश्वासन दे रहे हैं पर समाधान नहीं हो पाया है.
बूथ पर पहुंचे ईटीवी संवाददाता
एजी कॉलोनी स्थित बूथ संख्या 13, 14, 15, 16 पर मतदान जारी है. लेकिन, लोगों की शिकायत है कि बूथ संख्या 13 में ईवीएम मशीन खराब है. इस समस्या को लगभग आधा घंटा हो चुका है. अधिकारी लगातार आश्वासन दे रहे हैं पर समाधान नहीं हो पाया है.
धूप कम होने के कारण 7 बजे उमड़ी भीड़
वहीं मतदाता बेहद उत्साहित हैं. अहले धूप और गर्मी कम होने के कारण भीड़ ज्यादा उमड़ी है. मतदाताओं का कहना है कि देश को विकसित और मजबूत बनाने के लिए मतादन करना जरूरी है.